Search
Close this search box.

घर-घर पर्ची पहुंचकर मतदाता के लिए. प्रेषित कर रहे हैं

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कान्त शर्मा (एटा)

एटा,घर-घर पर्ची पहुंचकर मतदाता के लिए. प्रेषित कर रहे हैं बी एल ओ और उनकी टीम. एटा. जनपद एटा में आगामी 7 में को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए. चाहिए और शासन प्रशासन एवं पुलिस सुरक्षा कर्मी शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए पूरी तरह से तैयार है वहीं दूसरी ओर राजनीतिक दलों के. बड़े नेताओं का यहां पर अपने प्रत्याशी के समर्थन में रैली. हो रही है. विकास दिवस कासगंज में गृहमंत्री अमित शाह की एक चुनावी रैली हुई थी. और उसके बाद जनपद एटा मुख्यालय रामलीला मैदान में. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने. अपने पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में रैली की और मतदान के लिए अपील की. आगामी 2. मैं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एटा के रामलीला मैदान में आ रहे हैं वह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजवीर सिंह और राजू भैया के. समर्थन में रैली करेंगे. भाई और दूसरी उसे जिलाधिकारी प्रेम रंजन जो जिला निर्वाचन अधिकारी भी है. उनके निर्देश पर. शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए पूरी-पूरी प्रयास किया जा रहा है. भाई जनता में शांति और सुरक्षा का विश्वास दिलाने के लिए सुरक्षा बल क्षेत्र में. है. साथी अधिक से अधिक मतदान के लिए. क्षेत्रीय बीएलओ द्वारा. घर-घर मतदाता पर्ची पहुंचाई जा रही है और जो नए मतदाता बने हैं उनके चुनाव आयोग से प्राप्त वाटर कार्डों को भी घर-घर पहुंचा जा रहा है. गद्य में स्नान स्थानीय पुलिस पोलिंग स्टेशन के निकट. मोहल्ला लालपुर में बी एल ओ. प्राची मिश्रा. के साथ संजय कुमार डीसी बीएसए ऑफिस एटा. तथा सुशील कुमार ब्लू 112 भाग. घर-घर मतदाताओं को. नई वोटर कार्ड व मतदाता पर्ची पहुंचते हुए दिखाई दिए. और उन्होंने मतदाताओं से शत-शत मतदान की अभी की ।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन