Search
Close this search box.

सिन्दरी रागामटी राजा बस्ती में श्री श्री हरी कीर्तन महायज्ञ हुआ सम्पन्न।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: झारखंड के धनबाद से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

सिन्दरी (धनबाद)सिन्दरी रंगामाटी स्थित राजा बस्ती मे श्री श्री हरी कीर्तन महायज्ञ का आयोजन गांव के लोगो द्वार किया गया । उक्त महायज्ञ तीन दिन शनिवार 27 /4/24 से प्रारंभ होकर 30/4/24 सोमवार को संध्या कुंज मिलन कार्यक्रम के साथ समापन हुआ ।
इस महायज्ञ मे बंगाल कीर्तणया कृष्ण प्रिया मांजी की टोली रंग दल अखंड हरि कीर्तन हरी बोल निरशा, दल दली एवं आम टाल, की टोली सामिल हो अपनी कला को श्रद्धालु भक्तजन के बीच भक्ति भाव से पूजा अर्चना कुंज मिलन के साथ सम्पन्न किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे राजा बस्ती एवं आसपास की रहने वाली माताऐ बहने, भाई बन्धु एवं बच्चों ने प्रति दिन उपस्थित रहते थे,श्रद्धालु श्रीं श्री हरि कीर्तन महायज्ञ में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हो आनंद उठाते एवं झूमते गाते थे।
इस महायज्ञ में बंगाल चैतणय कृष्ण प्रिया मांजी की टोली रंगदल अखंड हरी कीर्तन हरि बोल निरशा , दलदली से आए टोली का आयोजन काफी सराहनीय रहा । सहयोगी कार्य कर्ता ग्राम वासी अम्बुज मंडल,सात्विक मंडल, पिंटू मंडल,प्रशनजीत मंडल, पिन्टु दत्ता, समीर मंडल,रिनटू मंडल, एवं ठाकुर लाल सामिल रहे, कार्यक्रम की समाप्ति कर लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।
NEWS BMF के लिए झारखंड के धनबाद से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन