Search
Close this search box.

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा बोखडा प्रखंड स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों का किया गया निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: कुलरंजन झा (सीतामढ़ी)

लोकसभा निर्वाचन 2024 शांतिपूर्ण एव भयमुक्त आयोजन के मद्देनजर की जा रही तैयारियों का जायजा लेने हेतु लगातार डीएम और एसपी के द्वारा फील्ड विजिट किया जा रहा है।इस क्रम में आज जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा बोखडा प्रखंड स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। बोखडा प्रखंड के चकौती टोला स्थित मतदान केन्द्र संख्या 333 ,मध्य विद्यालय चकौती द० भाग का निरक्षण किया गया।डीएम ने स्थानीय बीएलओ से विगत चुनावों से सम्बंधित विटीआर की जानकारी ली। मौके पर उपस्थित एसडीओ पुपरी एवं अन्य पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही डीएम ने उपस्थित आम लोगों विशेषकर महिला मतदाताओं से संवाद भी किया। उन्होंने महिला मतदाताओं एवं युवा मतदाताओं से आगामी निर्वाचन में वोट देने की अपील भी की।

मेन रोड राढ़ी महदई चौक स्थित बनाये गए चेक पोस्ट का निरीक्षण भी किया।वहां प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को सघन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश भी दिया। उन्होंने सन्दिग्ध वाहनो की चेकिंग के साथ शराब के आवा जाही पर भी कड़ी नजर रखने की हिदायत भी दी।डीएम ने स्पष्ठ कहा कि निर्वाचन कार्य मे अपने दायित्वो का निर्वहन पूरी प्रतिबद्धता के साथ करें।मौके पर एसडीओ पुपरी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन