Search
Close this search box.

भूतपूर्व सैनिक राजेश भईया को पूर्वांचल महापंचायत पार्टी ने बनाया लखनऊ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद प्रत्याशी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: एके बिन्दुसार (चीफ एडिटर- BMF NEWS NETWORK)

पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के संवैधानिक अधिकार सम्मान सुरक्षा के सवाल पर भारतीय मीडिया फाउंडेशन, भारतीय मतदाता महासभा एवं अंतर्राष्ट्रीय मीडिया अधिकार महामोर्चा के समर्थित एवं भूतपूर्व सैनिक राजेश भईया को पूर्वांचल महापंचायत पार्टी ने बनाया लखनऊ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद प्रत्याशी

लखनऊ: पूर्वांचल महापंचायत पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एवं वाराणसी संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रत्याशी मिंटू राजभर जी ने बताया कि लखनऊ लोकसभा में भी उम्मीदवार को आज आधिकारिक रूप से तय कर लिया गया है लखनऊ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भूतपूर्व सैनिक राजेश भईया जी को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
उन्होंने कहा कि हम लोगों की लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को उनका संवैधानिक अधिकार दिलाना, किसानों का उनका हक दिलाना, छात्र-छात्राओं के अधिकार सम्मान सुरक्षा के सवाल पर व्यापारियों के स्वालंबन हेतु हमारा संगठन दृढसंकल्पित हैं इसी मुद्दे पर हम चुनाव मैदान में उतर रहें हैं।
भूतपूर्व सैनिक राजेश भईया को लखनऊ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद प्रत्याशी बनाए जाने पर पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं सैनिकों एवं भूतपूर्व सैनिकों में हर्ष का माहौल।
लखनऊ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद प्रत्याशी बनाए जाने पर राजेश भईया ने कहां की पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं, किसान बंधुओं व्यापारियों छात्र-छात्राओं सैनिकों के प्रमुख समस्याएं को उठाया जाएगा एवं लखनऊ संसदीय क्षेत्र के असली विकास की पोल खोल कार्यक्रम पूरे चुनाव के दौरान चलाया जाएगा ताकि क्षेत्र की जनता यह समझे कि उनके साथ छल हो रहा है।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन केंद्रीय अनुशासन समिति के केंद्रीय अध्यक्ष एवं भारतीय मतदाता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम आसरे सरोज ने कहा कि हमारे जो भी मीडिया पदाधिकारी एवं मीडिया अधिकारी एवं भूतपूर्व सैनिक लोकसभा के सांसद प्रत्याशी बनाए जा रहे हैं वह क्षेत्र की समस्याओं को उजागर करें और जनता के बीच में असली विकास एवं नकली विकास का पर्दाफाश करें किसी भी राजनीतिक पार्टी एवं किसी भी नेता एवं किसी भी अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी का विरोध या उनके बारे में कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है जनता की अदालत में अपने उद्देश्यों कार्यक्रमों सिद्धांतों एवं क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के संदर्भ में अपनी बात रखें जनता जनार्दन स्वयं निर्णय लेगा कि किसे चुनकर सदन में भेजना है।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन