Search
Close this search box.

1 जून को मतदान करते समय 2 जून की रोटी मिलेगी कि नहीं इस पर जरूर विचार कीजिए- जुबेर खान बागी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: ए.के. बिन्दुसार ( चीफ एडिटर -BMF NEWS NETWORK)

देश में हिंदू समाज का सबसे बड़ा त्यौहार होली मनी उसके बाद मुस्लिम समाज का त्योहार सबसे बड़ा ईद मनाई गई दोनों त्यौहार हर्षल उल्लास के साथ दोनों समुदाय ने मनाया मिल जुल कर
लेकिन एक त्यौहार और आ रहा है जिसकी शुरुआत 19 अप्रैल से होगी और खत्म 1 जून को होगा
अब चालक साथियों आपको सोचना है की 1 जून के बाद 2 जून की रोटी मिलेगी कि नहीं क्योंकि सबसे भाजपा सरकार सत्ता में आई है टैक्स में कई गुना बढ़ोतरी आपके जमाने की राशि 10 से 100 गुना ज्यादा
नगर निगम के टेंडर में बेतहाशा वृद्धि
चेकिंग के नाम पर कागज के नाम परलुट का सिलसिला लगातार बढ़ता हुआ
कोई भी अपने में घोषणा पत्र में चालकों के लिए कोई भी बात नहीं की है
ना आज तक कोई सभासद हो या प्रधानमंत्री हो कोई सरकार हो आपकी बात नहीं की गई है
जबकि आप मृत्यु से लेकर जन्म तक बिना आपके उपयोग को संभव नहीं है खेती से लेकर इंटर नेट तक चपरासी से लेकर प्रधानमंत्री तक कोई भी चीज कोई भी काम बिना चालक के संभव नहीं है लेकिन चालक की कोई बात नहीं कर रहा है ऐसे में चालक साथियों
1 जून को मतदान करते समय 2 जून की रोटी मिलेगी कि नहीं इस पर जरूर विचार कीजिए
जुबेर खान बागी राष्ट्रीयबीएमएफ अध्यक्ष परिवहन फोरम

Leave a Comment

और पढ़ें