नई दिल्ली (JNU Admission 2024). मार्च शुरू होते ही स्टूडेंट्स हायर स्टडीज के लिए बेस्ट संस्थान ढूंढने की तैयारी में लग जाते हैं. बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी होने से पहले ही उन्हें पता होता है कि वह आगे कहां पढ़ाई करना चाहते हैं. दिल्ली में स्थित जेएनयू यानी जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी देश की टॉप यूनिवर्सिटी में शामिल है. शैक्षणिक सत्र 2024-25 में यहां दाखिला चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट jnu.ac.in पर सभी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी को NIRF रैंकिंग 2023 में भारत की सेकंड बेस्ट यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया है. जेएनयू में दाखिले की रेस में भारतीय स्टूडेंट्स के साथ ही इंटरनेशनल स्टूडेंट्स भी शामिल होते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University Admission) की तरह जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में भी सीयूईटी यूजी 2024 (CUET UG 2024) परीक्षा के जरिए दाखिला दिया जाएगा. सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के जरिए जेएनयू में एडमिशन लेना चाहते हैं तो पढ़िए पूरी खबर.
JNU Admission 2024: जेएनयू के किस कोर्स में सीयूईटी से दाखिला मिलेगा?
जेएनयू के विभिन्न यूजी कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है (Jawaharlal Nehru University Admission). जो स्टूडेंट्स जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से बीए, बीएससी (इंटीग्रेटेड प्रोग्राम), सर्टिफिकेट कोर्स आदि करना चाहते हैं, वह ऑफिशियल वेबसाइट पर फॉर्म भर सकते हैं. जेएनयू एडमिशन, कोर्स फीस, हॉस्टल या मेस फीस समेत हर जरूरी डिटेल आप जेएनयू की वेबसाइट jnu.ac.in पर चेक कर सकते हैं.
JNU Admission 2024: जेएनयू में एडमिशन के लिए कब तक फॉर्म भर सकते हैं?
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा. इसमें सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा परिणाम के आधार पर दाखिला दिया जाएगा. सीयूईटी यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर एक्टिव है. आप 26 मार्च, 2024 तक इसी वेबसाइट पर जाकर एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं. समय सीमा का ध्यान रखें क्योंकि हो सकता है कि फॉर्म भरने की तारीख को आगे न बढ़ाया जाए.
JNU Admission 2024: जेएनयू में एडमिशन कैसे मिलेगा?
जेएनयू के अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स के पास वैलिड सीयूईटी स्कोर होना चाहिए. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी का मई 2024 में प्रस्तावित है. हालांकि राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा का शेड्यूल लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के चलते बदला भी जा सकता है. सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा डेट (CUET UG 2024 Date) की जानकारी एनटीए व यूजीसी की वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर मिस जाएगी.
JNU Admission 2024: हर कोर्स के लिए अलग है चयन प्रक्रिया
जेएनयू के विभिन्न कोर्स का एडमिशन प्रोसेस भी अलग है (JNU Eligibility Criteria). बीए ऑनर्स, बीएससी इंटीग्रेडेट और सर्टिफिकेट कोर्स आदि के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा पास करना अनिवार्य है. वहीं, बीई, बीटेक जैसे इंजीनियरिंग कोर्स के लिए जेईई परीक्षा का स्कोर मान्य रहेगा. एमबीए में कैट परीक्षा स्कोर के जरिए एडमिशन मिलेगा. एमटेक, एमए, एमएससी, एमसीए, पीजी डिप्लोमा आदि में दाखिले के लिए सीयूईटी पीजी परीक्षा पास करनी होगी.
JNU Admission 2024: 12वीं पास के लिए फॉर्म फीस कितनी है?
जेएनयू के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 268 रुपये शुल्क जमा करना होगा. सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशियंसी कोर्स के लिए फीस के तौर पर 219 रुपये जमा करने होंगे. जेएनयू में दाखिले के लिए सीयूईटी के साथ ही किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 45 परसेंट मार्क्स के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है. जेएनयू में एडमिशन के लिए आप कोर्स के हिसाब से फीस व एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
देश का टॉप सरकारी स्कूल, UP में हैं 118 ब्रांचेस, देखिए शहरों की लिस्ट
अगर आपमें हैं ये आदतें तो जरूर मिलेगी सरकारी नौकरी, IAS बनना है तो जानें Tips
.
Tags: CUET 2024, Jnu, University education
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 08:59 IST