रिपोर्ट: अमित अग्रवाल
गिरिडीह:- हेल्थ कैंप डॉ प्रदीप सहाय के क्लीनिक पचम्बा में सम्पन्न हुआ। गरीब औरतों को क्लब के और से मुफ्त में चेकअप और बल्ड टेस्ट करवाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ प्रदीप सहाय का सम्मान करते हुए । उसके बाद 10 औरतों का हेल्थ चेकअप करवाया गया।
मार्शल आर्ट्स राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में आयोजित करवाया गया। मार्शल आर्ट्स में पारंगत मार्शल आर्ट ट्रेनर दीपक श्रीवास्तव जी ने सभी बच्चों को मार्शल आर्ट्स के दाव सिखाए।सभी बच्चों में काफी उत्साह देखा गया।
क्लब की और से पांच स्कूल की लड़कियों को साइकिल भी दिया गया। साइकिल से उन्हें स्कूल आने में मदद मिलेगी।कार्यक्रम में क्लब की फाउंडर पीडीसी पूनम सहाय, क्लब प्रेसिडेंट सृष्टि सोनम, आईएसओ शिवानी कुमारी , स्कूल की प्रधानाचार्य नूतन मिस और अन्य शिक्षक और क्लब के मेंबर्स मौजूद थे।