भारतीय मीडिया फाउंडेशन गुजरात के जिला आनंद के मीडिया अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष विपिन मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: एके बिन्दुसार (चीफ एडिटर -BMF NEWS NETWORK)

आनंद गुजरात। भारतीय मीडिया फाउंडेशन का विस्तार संपूर्ण भारतवर्ष में तेजी के साथ हो रहा है इसी कड़ी में गुजरात राज्य के जिला आनंद के मीडिया अधिकारियों ने एक बैठक आयोजित करके ज्ञापन पत्र देने की प्रक्रिया पर चर्चा किया।

बैठक की अध्यक्षता आनंद जिला अध्यक्ष विपिन मिश्रा ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष विपिन मिश्रा ने कहा कि भारतीय मीडिया फाउंडेशन पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का राष्ट्रीय ब्रांड संगठन है जो पूरे हिंदुस्तान में पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं को एक मंच पर संगठित करने के साथ-साथ उनके संवैधानिक अधिकारों के लिए आवाज बुलंद कर रहा है।
बैठक में मुख्य रूप से
जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिवाकर शर्मा आनंद ,
जिला उपाध्यक्ष वाघ जी भाई, आनंद ,
जिला महासचिव अनिल पटेल ,
जिला सचिव अनिकेत विस्वकर्मा,
जिला सचिव निलेश देवजानी ,
जिला उपाध्यक्ष सागर शर्मा ,
मौजूद रहे।
बैठक में निर्णय लिया गया की जिला कलेक्टर को ज्ञापन पत्र जल्द से जल्द दिया जाये जो की इस महीने के अंत तक दे दिया जायेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें