रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा
बाराबंकी। जनपद बाराबंकी उत्तर प्रदेश में पूर्ण हुए मातृ शक्ति सम्मान सम्मेलन में आयी हुई व अपनी गरिमा मयी उपस्थिति जिन सम्मानित एंव ऊर्जा वान कर्मठ तन मन और धन से समर्पित मातृ शक्ति इकाई की राष्ट्रीय प्रदेशीय मंडलीय व जनपदीय पदाधिकारियों मातृ शक्तियों ने दिया उन पर सादर व ससम्मान पुष्प की सुन्दर और महत्वपूर्ण वर्षा करते अखिल भारतीय भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव शर्मा भट्ट जी युवा राष्ट्रीय महामंत्री श्री राजेश शर्मा भट्ट फककड जी व युवा सदर तहसील अधयक्ष श्री मोहित शर्मा भट्ट जी साथ में अन्य सम्मानित एंव ऊर्जा वान कर्मठ पदाधिकारी गण ।
यह एक ऐतिहासिक एवं गौरान्वित व अविस्मरणीय पल और द्रश्य है। मंचासीन सभी सम्मानित पदाधिकारियों का अखिल भारतीय भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी बहुत बहुत स्वागत व अभिनन्दन करता है।