Search
Close this search box.

10 नमूने संग्रहित कर जाच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किए गए,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा

एटा। ज़िलाधिकारी महोदय एटा के आदेशों के अनुपालन में आम जनमानस को गुणवत्तापूर्ण खाद्य/ पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के प्रयोजन से आज दिनांक 04.12.2024 को अभिसूचना के आधार पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग जनपद एटा द्वारा सहायक आयुक्त खाद्य के नेतृत्व में ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 10 नमूने संग्रहित कर जाच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किए गए, जिनका विवरण निम्नानुसार है।

1.राजेश कुमार घी डेरी, गंजडुंडवारा रोड एटा से घी के 03 नमूनें व 664 किलोग्राम घी मूल्य रु. 332000.00 सीज़ किया गया।
2. मां शारदा डेयरी गंजडुंडवारा रोड एटा से घी व दूध के 02 नमूनें।
3. कासगंज रोड मिर्ची एटा से गुड़ के 02, दूध का 01 व यीस्ट का 01 नमूना।
4.हयातपुर माफी एटा से दूध का 01 नमूना।

सहायक आयुक्त (खाद्य),डॉ. चमन लाल ने बताया की जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमानुसार अभियोजन की कार्यवाही की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री हितेंद्र पाल सिंह, श्री गजेंद्र सिंह,श्री करतार सिंह व दिनेश कुमार भारती सम्मिलित रहे डॉ.(चमन लाल)सहायक आयुक्त(खाद्य), एटा।

Leave a Comment

और पढ़ें