NEWS BMF के लिए झारखंड धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।
सिन्दरी, धनबाद। सिन्दरी विधानसभा भाजपा प्रत्याशी श्री मती तारा देवी ने मतदान के दौरान सिन्दरी के बूथों का दौरा किया। उन्होंने बूथ संख्या 419 पर मतदाताओं के द्वारा की गई शिकायत पर कहा कि राज्य सरकार ने जानबूझकर वोटरों का नाम वोटर लिस्ट में डिलीट कर दिया है जहां भाजपा का अधिक वोट है वहां अपना वोट बनाने के लिए ऐसा काम किया है। उन्होंने कहा कि सिन्दरी विधानसभा के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल सिन्दरी में बूथ संख्या 419 में 164 लोगों का नाम वोटर लिस्ट में डिलीट किया गया है।
इस प्रकार अन्य बूथों पर भी मतदाताओं का नाम डिलीट किया गया है वैसे लोग जो लोकसभा चुनाव में वोट दिए हैं उन्हें इस विधानसभा के मतदाता सूची में नाम डिलीट कर दिया गया है। यह एक सप्ताह पहले से ऐसा किया गया है यह भाजपा को नुक्सान पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया है। बूथ संख्या 419 के बी एल ओ का भी नाम वोटर लिस्ट से डिलीट कर दिया गया जो वोट देने से वंचित रह गयी।बी एल ओ मुखी देवी ने बताया कि उनके नाम को भी वोटर लिस्ट में डिलीट कर दिया गया है। भाजपा प्रत्याशी श्री मती तारा देवी ने कहा कि इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों को किया गया है।
विडियो में सिन्दरी प्रत्याशी श्री मती तारा देवी का बयान।