Search
Close this search box.

उगते सूर्य भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर हुआ छठ महापर्व का समापन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

NEWS BMF के लिए झारखंड धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

सिंदरी/ धनबाद। लोक आस्था का महापर्व छठ के तीसरे दिन गुरुवार को व्रत धारी महिलाओं , पुरुषों ने सिंदरी के विभिन्न छठ घाटों में आस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। छठ घाटों पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर दीप जलाकर मंगल कामना की। शहरपुरा के शिव मंदिर छठ तालाब, सेवेन लेक छठ तालाब, बीआईटी छठ तालाब ,आई एम टाइप छठ तालाब एवं दामोदर नदी में छठव्रतीयो ने आस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य समर्पित किया।
गुरुवार की शाम परिवार के पुरुष सदस्य नंगे पांव सिर पर पूजन सामग्री से भरी सूप दउरा लेकर छठ घाट की ओर चल पड़े,तो उनमें कुछ दंडवत होकर घाट पर पहुंचे। पीछे गाजे बाजे के साथ छठ के गीत गुनगुनाती परिजन महिलाओं की टोली चल रही थी। छठ की पवित्रता को बरकरार रखने के लिए श्रद्धालुओं ने छठ घाट जाने वाले मार्ग और चौराहो को धोकर साफ सफाई किया एवं झालर और रंग बिरंगी रोशनी से सुसज्जित किया था। हर गली मोहल्ला छठ मैया के गीतों से भक्तिमय बना हुआ था। जगह जगह श्रद्धालु रास्ते में छठ व्रतियों को फल और पूजन सामग्री वितरित करते देखे गए आर एम के फोर कालोनी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सक्रिय सदस्य अनुभव शर्मा एवं आर एम के फोर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष राहुल रंजन टुडू ने छठव्रतीयो को अगरबत्ती माचिस अंग वस्त्र फल एवं अरग के लिए दूध का वितरण किया साथ ही भगवान सूर्य के प्रतिमा स्थापित पंडालों के पूजा कमिटी के सदस्यों के साथ मिलकर सहयोग भी किया और भगवान सूर्य की पूजा अर्चना भी किया। वहीं आई एम टाइप छठ घाटों पर छठव्रतीयो का अपार भीड़ देखी गई वहां सुभाष क्लब में सिन्दरी के युवा नेता लक्की सिंह ने छठव्रतीयो के लिए दूध का वितरण किया।इस प्रकार विभिन्न छठ घाटों पर दूध और चाय वितरण की व्यवस्था भी किया गया था। छठ के पहले अगर के शुभ मुहूर्त में व्रतियों ने डूबते सूर्य को पूरे भक्ति भाव से अर्घ्य दिया। इसके बाद छठवर्ती परिजनों के साथ घर लौट गए। शुक्रवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य प्रदान कर चार दिवसीय छठ व्रत का पारण किया । श्रद्धालु एवं वर्ती महिलाएं दान पुण्य कर एवं आस-पड़ोस में प्रसाद बांट कर महापर्व छठ का समापन किया।

Leave a Comment

और पढ़ें