Search
Close this search box.

सिन्दरी में छठव्रतियों के लिए शहरपुरा शिव मंदिर छठ घाट सज धज कर तैयार ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

NEWS BMF के लिए झारखंड धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

सिंदरी, धनबाद । सिंदरी के शहरपुरा शिव मंदिर स्थित छठ तालाब सज धज कर तैयार हो गया है। छठ घाट का निरीक्षण करते हुए बुधवार को शहरपुरा शिव मंदिर कमेटी सचिव दिनेश सिंह ने बताया कि लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत को लेकर छिटपुट कार्य छोड़कर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तालाब की सफाई कर गुरुवार को ब्लीचिंग पाउडर डालकर इसे पूरी तरह साफ कर दिया गया। घाटों के आसपास सफाई अभियान चलाया गया है। छठव्रतियों के कपड़ा बदलने के लिए चार बड़े चेंजिंग रूम बनाए जा रहे हैं। आने जाने के लिए रास्तों को तैयार कर दिया गया है। छठव्रतियों के आने जाने वाले रास्तों पर लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई है। छठ तालाब के आसपास भी लाइट की व्यवस्था को पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आशा है कि सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भगवान अस्ताचलगामी सूर्य को गुरुवार को अर्घ्य देंगे। वहीं शुक्रवार की सुबह भी भारी भीड़ के साथ छठव्रतियों सहित श्रद्धालु उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे।

सिन्दरी में महापर्व छठ पूजा को लेकर सड़कों पर तोरणद्वार विधुत साज-सजावट किया गया है।पूरे सिन्दरी में छठ मां के गीतों से पूरा वातावरण भक्ति और छठमय बना हुआ है।

Leave a Comment

और पढ़ें