रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा
- कुछ दिये मिट्टी के जला कर, उनका घर भी रोशन कर आते हैं
……श्याम नरायण सिह “अघोर”
एटा ! दीपोत्सव महापर्व के खास मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नरायण सिह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार राय,क्षेत्राधिकारी जलसेर कृष्ण मुरारी दोहरे, क्षेत्राधिकारी सदर संजय सिंह तथा क्षेत्राधिकारी सकीट नितीश गर्ग तथा समस्त थाना प्रभारियों द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पडने वाले असहाय अशक्त लोगों,बच्चों एवं दिव्यांगजनों को मिठाई और उपहार बांटकर दीपोत्सव महापर्व को मनाया गया! पुलिस की इस नेक दरियादिली से कुछ के चेहरों पर मुस्कुराहट खिली तो कुछ की आंखों से खुशियों के आंसू निकल पडे ! सौम्य स्वभाव के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नरायण सिह दीपोत्सव के महापर्व पर स्वयं इस नेक कार्य के लिए जब सडक पर उतरे तो फिर जिले के सभी थानो के प्रभारी निरीक्षको द्वारा अपने सहयोगियों के साथ गरीब असहाय बेसहारा मजदूरों के घरों को रोशन करने के लिए कदम पर कदम हर घर मे मिष्ठान पहुंचाकर जहां घर को रोशन किया गया तो वहीं छोटे छोटे बच्चो को दिवाली के पटाखे बांटकर उनका दिल एटा पुलिस ने जीत लिया ! इस नेक दरियादिली के लिए जिले के जागरूक लोगों ने एसएसपी श्याम नरायण सिह के कदम की सराहना कर एटा पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की है !