Search
Close this search box.

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री संदीप सिंह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जनपद मुख्यालय पहुंचे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

एटा। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री संदीप सिंह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जनपद मुख्यालय पहुंचे

माननीय प्रभारी मंत्री ने ब्लॉक शीतलपुर क्षेत्र के कंपोजिट स्कूल असरौली पहुंच कर निरीक्षण किया। माननीय मंत्री जी ने इस दौरान कंपोजिट स्कूल के कक्षा 6, कक्षा 7 एवं कक्षा 8 में अध्यनरत छात्र-छात्राओं से वार्ता की। विद्यालय की छात्राओं द्वारा माननीय मंत्री एवं अन्य अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए।

प्रभारी मंत्री ने आईटीआई विद्युत घर का निरीक्षण कर रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

प्रभारी मंत्री ने वीरांगना अवंती बाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान प्राचार्य सहित अन्य मेडिकल फैकल्टी से महाविद्यालय एवं मेडिकल कॉलेज के संचालन के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि मरीज के लिए प्रथम एक घण्टा अतिमहत्वपूर्ण है, इस पर विशेष रूप से फोकस किया जाए। सरकार की मंशा के अनुरूप बेहतर इलाज की सुविधा प्रत्येक मरीज को मेडीकल कॉलेज में मिलनी चाहिए।

प्रभारी मंत्री ने 120 लाख की लागत से आरईएस द्वारा निर्मित की गई वृहद गौसंरक्षण केन्द्र भदुआ का भी निरीक्षण किया गया।

जनपद के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने बुधवार को अपरान्ह में कलक्ट्रेट सभागार में शासन द्वारा निर्धारित बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक की

प्रभारी मंत्री ने सर्वप्रथम जनपदस्तरीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि जनपद के विकास को गति प्रदान करना एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जनजन तक पहुंचाना हम सभी अहम दायित्व है।

सामुदायिक शौचालय शहरी, ग्रामीण क्षेत्र में क्रियाशील कराते हुए बेहतर ढंग से साफ सफाई पर जोर दिया जाए, लोगों को स्वच्छता हेतु प्रेरित किया जाए।

इस अवसर पर विधायक मारहरा वीरेन्द्र सिंह लोधी, जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, प्राचार्य मेडीकल कॉलेज डा0 रजनी पटेल, सीडीओ डा0 एके बाजपेयी, एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एएसपी राज कुमार सिंह, सीवीओ एके सिंह, डीआईओएस इन्द्रजीत प्रजापति, बीएसए दिनेश कुमार, एसई विद्युत पीके सिंह, जिलाध्यक्ष संदीप जैन, ब्लाक प्रमुख मारहरा रवी वर्मा, ब्लाक प्रमुख शीतलपुर पुष्पेन्द्र कुमार लोधी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अन्य संबंधित अधिकारीगण आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन