Search
Close this search box.

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मानसिक दिव्यांगों को बांटे गए प्रमाण पत्र

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा 

लखीमपुर खीरी। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शहर के एक निजी होटल में किया गया कार्यक्रम के अध्यक्षता सीएमएस डॉ आरके कोली ने की विशिष्ट अतिथि के तौर पर सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता मौजूद रहे। उपस्थित सभी को इस दौरान तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने को लेकर शपथ भी दिलाई गई।

जिला अस्पताल सहित जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात एनसीडी के अंतर्गत डॉ और कर्मचारियों सहित आरबीएसके और आरकेएसके के अंतर्गत तैनात सभी डॉक्टर्स और कर्मचारी को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े पहलुओं की बारीकी से जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ। इस दौरान सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता व सीएमएस डॉ आरके कोली ने संयुक्त रूप से मानसिक दिव्यांगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित किए। सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विश्व मानसिक दिवस को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1992 में हुई थी। इसके बाद से लगातार यह हर वर्ष एक नई थीम पर मनाया जाता है। इस बार की थीम वर्क प्लेस पर कर्मचारियों के लिए सकारात्मक वातावरण और वर्क लाइफ बैलेंस को बनाना है। उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से घबराना नहीं चाहिए यह किसी को भी हो सकती है वह चाहे बच्चा हो बुजुर्गों हो। इस दौरान सीएमएस डॉ आरके कोहली ने बताया कि जिला चिकित्सालय में शासन के निर्देश पर मानसिक रोग विभाग संचालित है, जहां पर मानसिक स्वास्थ्य को लेकर निशुल्क परामर्श व दवाएं भी वितरित की जाते हैं। सरकार मानसिक स्वास्थ्य को लेकर तमाम योजनाएं चल रही है जो जिले भर में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और मानसिक केंद्रों पर संचालित हैं। मनोचिकित्सक डॉ अखिलेश शुक्ला ने मानसिक रोग अल्जाइमर, डिमेंशिया, डिप्रेशन, सिजोफ्रेनिया व स्ट्रेस आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आरपी वर्मा, डिप्टी सीएमओ डॉ अमितेश द्विवेदी व डॉ डीके पुष्कर ने भी इस दौरान अपने विचार रखें। साइकेट्रिक सोशल वर्कर अतुल कुमार पांडेय द्वारा जिला मानसिक स्वास्थ्य इकाई द्वारा प्रदान की जा रही मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं ओपीडी मन कक्ष, टेली मानस हेल्पलाइन नंबर-14416 या 18008914416* के बारे में जानकारी दी गई। नैदानिक मनोवैज्ञानिक स्तुति कक्कड़ द्वारा मानसिक रोग की जानकारी पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन माध्यम से प्रदान की गई। साथ ही सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता द्वारा स्वयं किस प्रकार काम के तनाव को दूर करते है उसके बारे में बताया गया और व्यायाम करने की सलाह भी दी गई। बताया गया कि इस तरह के आयोजन चिन्हित आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूलों एवं वृद्ध आश्रम,बाल सुधार गृह आदि पर मानसिक विभाग की टीम द्वारा किया जाता है। कार्यक्रम का सफल संचालन स्तुति कक्कड़ द्वारा किया गया। इस मौके पर जिला चिकित्सालय से डॉ शिखर बाजपेई, डॉ शिशिर पांडेय, डॉ सुष्मिता पांडेय एवं मेडिकल कॉलेज से डॉ दीपा सिंह, डॉ ऋतु खरे, डॉ विकाश यादव, जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के समस्त चिकित्सक, एनसीडी के समस्त चिकित्सक एवं काउंसलर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से डॉ राकेश गुप्ता, विजय वर्मा, अनुज श्रीवास्तव, मयंक एवं जिला चिकित्सालय से पंकज शुक्ला, सुरेंद्र कश्यप, बसंत गुप्ता, विवेक मित्तल साइक्रेटिक नर्स, अतुल कुमार पांडेय साइक्रेटिक सोशल वर्कर, नीरज वर्मा के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन