Search
Close this search box.

अध्यक्ष पर संदीप मिश्रा व रमेश बाबू यादव आमने सामने महासचिव पर जितेंद्र वार्ष्णेय व अवधेश कुमार शाक्य ने की दावेदारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 
एटाः कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के चुनाव में बुधवार को नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद पर संदीप मिश्रा और रमेश बाबू यादव आमने सामने आ गए। वहीं महासचिव पद पर जितेंद्र वार्ष्णेय और अवधेश कुमार शाक्य ने दावेदारी की।
मुख्य चुनाव अधिकारी नारायण भास्कर एडवोकेट ने बताया कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जौय कुलश्रेष्ठ के साथ शशांक यादव व अजीत कुमार के आवेदन आए है। उपाध्यक्ष पद पर राहुल यादव और गुरूदीप सिंह टाइटलर ने नामांकन कराया। संयुक्त सचिव पर नितिन चंद्रेश शर्मा व आशुतोष मिश्रा ने आवेदन किया तथा कोषाध्यक्ष के एक पद पर अमित कुमार व श्याम गुप्ता आमने सामने रहे। वरिष्ठ गवर्निंग कौंसिल पर जाकिर अली तथा कनिष्ठ गवर्निंग कौसिंल पर सौरभ कुमार व प्रवेंद्र कुमार ने अपने आवेदन किए। इस मौके पर एल्डर कमेटी चेयरमैन सुरेंद्र कुमार के साथ निर्वाचन कमेटी के सहायक निर्वाचन अधिकारी गण नारायण जी पांडेय, बाबूराम, भूपेंद्र सिंह सिसौदिया, रविकांत मिश्रा मौजूद रहे।

नितिन ने किया पहला नामांकन
———–
मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया में सबसे पहला आवेदन नितिन चंद्रेश शर्मा द्वारा संयुक्त सचिव पद पर किया। इसके बाद अपने प्रस्तावकों व समर्थकों के साथ प्रत्याशियों ने नामांकन किए।

Leave a Comment

और पढ़ें