Search
Close this search box.

खत्री वूमेन्स फाउंडेशन के द्वारा जॉय आफ वीक के तहत आयोजित किये कार्यक्रम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा (संपादक)

लखीमपुर खीरी। खत्री वूमेन्स फाउंडेशन के द्वारा जॉय आफ वीक के तहत आयोजित किये कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश आपको बताते चले कि लखीमपुर खीरी में खत्री वूमेन्स फाउंडेशन के द्वारा “जॉय आफ वीक ” के अंतर्गत फाउंडेशन की अध्यक्षा प्रीति कपूर व सचिव शिखा धवन के नेतृत्व में कई प्रोजेक्ट किए गए जिसमें सर्वप्रथम “नारी शिक्षा का महत्व “विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय वह तृतीय पुरस्कार भी दिए गए और सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए गए ।द्वितीय प्रोजेक्ट गांधी जयंती के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम ,द्वितीय ,व तृतीय छात्राओं को पुरस्कार मिला व सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए जिसकी जज रजनी टंडन व सपना मेहरोत्रा रहीं जिन्होने निर्णायक के रूप में बहुत ही कुशलता पूर्वक अपना निर्णय दिया। तीसरा प्रोजेक्ट हमारे ही क्लब की सदस्य मणी मेहरोत्रा के द्वारा 11th व 12th की छात्राओं को भविष्य में कैसे आगे बढ़ना चाहिए व भविष्य में अपने करियर को बनाने के लिए क्या-क्या करना चाहिए इन सभी बातों की जानकारी से अवगत कराया । चतुर्थ प्रोजेक्ट हमारे ही क्लब की मेंबर सोनल ग्रोवर के द्वारा किया गया कि यदि आप अपना कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो उसको करने के लिए हमें कैसे और क्या-क्या करना चाहिए इन सभी बातों से अवगत कराया गया पांचवें प्रोजेक्ट में शहर के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉक्टर प्रदीप टंडन के द्वारा मूक- बधिर विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए शिविर लगाकर उनका दंत परीक्षण किया गया तथा उनको दांतों में होने वाली प्रॉब्लम्स जैसे कैविटी ,सेंसेशन ,कीड़े लगना व मसूड़े फूल जाना आदि समस्याओं से अवगत कराया गया तत्पश्चात छटवां व आखिरी प्रोजेक्ट क्लब की सदस्य डॉक्टर पलक महेंद्रा के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाकर किया गया जो की इसी मूक- बधिर विद्यालय में ही लगाया गया जिसमें उन्होंने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें बीमारी से बचने के उपाय तथा रोगों की रोकथाम और साफ – सफाई से संबंधित रख- रखाव के बारे में जानकारी दी गई जिसमें क्लब की डायरेक्टर समता मेहरोत्रा वॉइस डायरेक्टर ज्योति पुरी कोषाध्यक्ष सपना मेहरोत्रा व एडिटर रूपाली महेंद्रा तथा क्लब की अनेक सदस्याऍ उपस्थित रहीं जिन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी बांटे और खाद्य -सामग्री भी वितरित की गई इसी प्रकार हमारे क्लब के द्वारा पूरे 1 सप्ताह चलने वाले “जाॅय ऑफ वीक “के अंतर्गत यह सभी कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किए गए।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन