रिपोर्ट -बालकृष्ण तिवारी (राज्य ब्यूरो हेड- मध्य प्रदेश)
मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में मानसून सीजन अपने अंतिम दौर में है। मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अब पूरे प्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला थम गया है, मौसम विभाग का कहना है कि हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग ने आज रविवार (29 सितंबर) को भी प्रदेश में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. इस वर्ष प्रदेश में अब तक 43.6 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश से 17 फीसदी ज्यादा है.
पूरे प्रदेश में इस बार मानसून ने लगभग समय से दस्तक दिया था और झमाझम बारिश हुई थी. इस सीजन में प्रदेश के सभी जिलों में अच्छी बारिश हुई है. ज्यादातर जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. प्रदेश में औसत बारिश 43.6 इंच होती है. हालांकि इस मानसून सीजन अब तक 17 फीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकी है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश मंडला जिले में रिकार्ड की गई, जहां 60.5 इंच बारिश दर्ज की गई है. इसके बाद दूसरे नंबर पर सिवनी जिला शामिल है, जहां 56 इंच बारिश दर्ज की गई है.