Search
Close this search box.

एक मद्य निषेध संगोष्ठी, दो मद्य निषेध दौड़ प्रतियोगिता एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

एटा। 26 सितम्बर 2024।  नशा मुक्त जागरूता अभियान (दिनांक 25.09.20204 से 02.10.2024 तक) के अंतर्गत एक मद्य निषेध संगोष्ठी, दो मद्य निषेध दौड़ प्रतियोगिता एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 26 सितम्बर 2024 को श्री कोमल सिंह इण्टर कालेज, हिम्मतपुर एटा में किया गया। कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया गया। विजयी प्रतिभागियों को पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। जिला मद्य निषेध अधिकारी एटा भूपेश कुमार के द्वारा बताया गया कि आज के दौर में नव युवकों में नशा खोरी का चलन अत्याधिक बढ़ता ही जा रहा है। आज के समय में युवा नशा खोरी की वजह से अनेक गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो रहे है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह अपना उपचार कराने में भी असमर्थ हैं और समय से पहले ही मौत को प्राप्त हो रहे है। जिससे अनेकों परिवार बेघर होते हैं। युवा ही हमारे देश का भविष्य होते है। अतः किसी भी देश को प्रगतिशील होने के लिए आवश्यक है कि युवा नशा मुक्त हो। इसलिए नशा को जड़ से उखाड़ फैकना आवश्यक है। कार्यक्रम के अन्त में विद्यार्थियों को नशा मुक्ति से सम्बन्धित शपथ भी दिलायी गयी।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से अनिल बाबू सक्सैना प्रधानाचार्य, देवी प्रसाद उमर प्रवक्ता, ऋतुराज सिंह प्रवक्ता, भैरवेश्वर दत्त उपाध्याय प्रवक्ता, रनवीर सिंह स०अ०, ओमकार स०अ० आदि उपस्थित रहे एवं इनके द्वारा भी विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें