Search
Close this search box.

एकमुश्त समाधान योजनान्तर्गत ऋण की धनराशि जमा कर योजना का लाभ उठायें

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

एटा 26 सितम्बर 2024।  जिला प्रबन्धक उ०प्र० अनु० जाति वित्त एवं विकास निगम लि० ने बताया है कि कार्यालय उ०प्र० अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड एटा के ऐसे ऋण गृहीताओं, जिन पर निगम की मार्जिन मनी/अनुविनी ऋण/एन०एस०के०एफ०डी०सी० ऋण बकाया है, किन्ही कारणवश ऋण जमा नही कर पा रहे है, अधिक समय व्यतीत हो जाने के कारण मूलधन पर, चक्रवृद्धि ब्याज एवं दण्ड ब्याज लग कर ऋण की धनराशि अधिक हो गयी है, उनके समाधान के लिये शासन द्वारा नवीन एकमुश्त समाधान योजना (ओ०टी०एस०) संचालित की गयी है। जिसमें मूलधन पर 03 वर्ष का साधारण ब्याज ही देय होगा। उक्त धनराशि एक मुश्त जमा करने पर ऋणगृहता को भारी छूट प्रदान करते हुये ऋण मुक्त कर खाता बन्द कर दिया जाएगा।
उन्होंने ऐसे सभी सम्बन्धित ऋणगृहता उ०प्र० अनुसूचित जाति वित्त एंव विकास निगम लि० कार्यालय जिला पंचायत परिसर एटा में संम्पर्क कर एकमुश्त समाधान योजनान्तर्गत ऋण की धनराशि जमा कर योजना का लाभ उठाना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिये जनपद कार्यालय के दूरभाष नम्बर – 9457288575 पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Comment

और पढ़ें