Search
Close this search box.

सिन्दरी गायत्री ज्ञान मंदिर, शहरपुरा शिव मंदिर, रोड़ाबांध थानेशवर मंदिर , दूबे अखाड़ा रोड़ाबांध सिंदरी में, श्री कृष्ण जन्माष्टमी और छठ्ठीहार महोत्सव भक्ति भाव से सम्पन्न हुआ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

NEWS BMF के लिए झारखंड धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

सिन्दरी, धनबाद। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और छठ्ठीहारी महोत्सव का आयोजन विधिवत रूप से सभी मंदिरों एवं शहरपुरा – सिन्दरी, गायत्री ज्ञान मंदिर के प्रांगण में विधिवत रूप से पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रारंभ किया गया। सर्व प्रथम माताएं भाई बहनों ने छठ्ठीहारी महोत्सव में भजन गीत संगीत तथा सोहर गीत गाकर झूमने लगी , छठ्ठीहार में उपस्थित बहनों ने कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर कृषण कन्हैया की भजन संध्या कर, पंडित जी एवं बहनों द्वारा हर्षोल्लास पूर्वक मंत्रोचारण कर कृष्ण देव, देवी देवता का आवाहन किया, साथ ही नन्द लला को भोग अर्पण किए गए। फिर श्रद्धालु भक्तजनों ने आरती कर पूजा सम्पन्न किया। इसके बाद भोग वितरण समारोह सुसंपन्न हुआ।
इस आयोजन की विशेषता रही बच्चे बच्चीयों ने राधाकृष्ण की रुप साज सज्जा में उपस्थित होकर अपनी कला को प्रदर्शित किया, सभी के मन मोह लिया।भक्तों का उत्साह और भागीदारी। छट्ठीहार महोत्सव में सोहर गाकर और झूम-झूम कर नाचते हुए भक्तों ने विशेष रंग भर दिए। सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति ने इस महोत्सव को सफल और यादगार बना दिया, जिसमें सभी ने मिलकर पूजा अर्पण और भोग वितरण में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।

Leave a Comment

और पढ़ें