Search
Close this search box.

भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्व पर यादव मेला कमेटी ने वड़ी धूम धाम से निकाली योगिराज भगवान श्री कृष्ण जी की शोभा यात्रा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

एटा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे देश में मनाया जा रहा है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, लड्डू गोपाल का अवतरण भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र और हर्षण योग में हुआ था। जन्माष्टमी के दिन कान्हा जी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ ही व्रत भी किया जाता है। योगिराज भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित जन्माष्टमी देश-विदेश में मनाई जाती है। इस शुभ अवसर पर एटा में यादव मेला कमेटी द्वारा विधिवत हवन पूजन कर मेला एव शोभायात्रा का शुभारम्भ किया गया भगवान श्री कृष्ण जी की शोभा यात्रा से पूर्व यादव मेला कमेटी द्वारा शोभायात्रा मे सम्लित होने आये अतिथि जनो को सर पर पगड़ी पहनाकर व वेज लगाकर सम्मानित किया गया वही पर चौथे स्थम्भ को भी सर पर पगड़ी व वेज लगाकर सम्मानित किया गया । फिर सभी सम्मानित प्रकिरिया पूर्ण होने के वाद भगबान श्री कृष्ण की शोभायात्रा मोनी बाबा की वगीची श्रगार नगर से प्रारम्भ होकर जी टी रोडा मायापेलेश , वस स्टेण्ड, ठंडी सड़क ,महता पार्क , कैलाश मंदिर, गांधी मार्केट होती हुई आगरा रोड दीपाशीष गेस्ट हाऊस पर समापन कर फिर प्रसाद विरण किया गया ।

इसी क्रम मे भगवान श्री कृष्ण जी की शोभायात्रा मे चल रहे भक्त जनो के लिए जगह_जगह भगवान श्री कृष्ण के भक्त प्रेमियों ने अपने अपने प्रतिष्ष्ठानो के सामने स्टाल लगाकर सुल्फ आहार वितरण कर पुण्य लाभ कमाया जैसे गांधी मार्केट स्थित मोती प्रिटिंग प्रेस व आयुश मोबाइल पॉइंट इतियाद स्थानो पर सुल्फ आहार प्रसाद वितरण किया गया । बही शोभायात्रा मे शहर की जानी मानी सक्सियत पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद राकेश गांधी व समाज सेवी मेधाव्रत शास्त्री आदि ने भगवान श्री कृष्ण जी की शोभा यात्रा मे सम्मलित होकर परिपूर्ण लाभ उठाया । इसी दौरान अपने अपने प्रतिष्ठानो पर स्टाल लगाकर प्रसाद वितरण करने वालो मे मोती प्रिटिंग प्रेस से कृष्ण अवतार यादव, अनुभव यादव रामोतार यादव व अन्य कमेटी के भक्त जनो ने पूय लाभ कमाया।

बड़ी संख्या में लोग एक-दूसरे को बधाई संदेश को भेजकर जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी है। वही एटा में शोभा यात्रा निकली गई जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई वही एटा में जगह-जगह भव्य शोभा यात्रा का सम्मान किया गया जगह-जगह श्रद्धालियों ने मेवा मिष्ठान रखकर एक दूसरे को मेवा मिष्ठान खिलाकर सम्मान के साथ स्वागत किया ।

वही इस मौके पर आयुश मोबाइल पॉइंट से मुकेश बाबू अवधेश कुमार बृजेश कुमार यादव अनिल कुमार विवेक कुमार यादव टिंकू राज सुरेश कुमार सुनील कुमार सतीश कुमार बच्चन लाल आचार्य राम सिंह टेलर योगेश कुमार सचिन कुमार जैन आदि श्री कृष्ण भक्तो ने प्रसाद वितरण कर पुण्य कमाकर अपने आप को कृतार्थ किया ।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन