Search
Close this search box.

बरसाना में अब राधारानी के दर्शन रोप-वे से कीजिए..सीएम योगी ने किया शुभारंभ.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

  • बरसाना में अब राधारानी के दर्शन रोप-वे से कीजिए
  • ..सीएम योगी ने किया शुभारंभ.
  • जानिए कितना होगा किराया और क्या होगी इसकी खासियत

ब्रज की महारानी राधारानी के दर्शन अब बरसाना में लोग रोप—वे के जरिए कर सकते हैं. इससे कई सारे श्रद्धालुओं को आसानी रहेगी. जिन लोगों को पैदल चलने में और ऊंचाई पर जाने में डर लगता है वो अब रोप—वे के जरिए आसानी से राधारानी के दर्शन को जा सकते हैं. आज सीएम योगी ने इसका शुभारंभ किया है. इसके साथ ही सीएम येागी ने यहां दस अरब से अधिक की 178 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. यमुना में पीपीपी मोड पर संचालित क्रूज का भी लोकार्पण किया गया है

2016 में शुरू हुई थी परियोजना

*ब्रज की महारानी राधारानी की नगरी बरसाना के ब्रह्मांचल पर्वत स्थित लाडली जी मंदिर तक रोप वे की परियोजना 2016 में शुरू की गई थी. धरातल से 48 मीटर ऊंचाई पर स्थित राधारानी मंदिर पहुंचने के लिए भक्तों को सीढ़ियों की बजाय रोप—वे से जाना आसान होगा. मथुरा—वृंदावन विकास प्राधिकरण के निर्देशन में राधारानी रोप—वे एजेंसी द्वारा दो टावर स्थापित किए गए हैं. एक स्टेशन नीचे जहां श्रद्धालु पेंडोला में बैठेंगे और दूसरा ऊपर राधारानी मंदिर के पास बनाया गया है. वहां श्रद्धालु पेंडोला से उतरकर मंदिर की ओर जाएंगे

चार मिनट में पहुंच जाएंगे धाम

रोप—वे पर चलने के लिए इंडोनेशिया से 12 पेंडोला लाए गए हैं. इनमें छह एक समय में दोनों स्टेशनों के बीच चलेंगे, जबकि तीन—तीन दोनों स्टेशनों पर श्रद्धालुओं को उतारने और चढ़ाने में प्रयोग होंगे. एक पेंडोला में एक बार में छह श्रद्धालु सफर कर सकेंगे. महज चार मिनट में वह राधारानी मंदिर तक पहुंच जाएंगे।

रोपवे की लंबाई 210 मीटर जबकि ऊंचाई 48.85 मीटर है. टिकट शुल्क को लेकर हालांकि अभी फाइनल जानकारी नहीं मिली है लेकिन जाना और आना दोनों तरफ की टिकट का शुल्क 110 रुपये के लगभग होगा. रोपवे का संचालन मंदिर खुलने और दर्शनों की टाइमिंग के अनुसार भी किया जाएगा

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन