झारखंड धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।
सिन्दरी, धनबाद,। सिन्दरी एफ सी आई एल के ओ एस डी सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिन्दरी पधारे मुख्य अतिथि के रूप में झंडोत्तोलन के बाद एफ सी आई एल के ए वन बंग्ला (डायरेक्टर बंग्ला ) में प्रेस के साथ मुलाकात में उन्होंने कहा कि सिन्दरी में मनोहरटांड सहित सभी एफ सी आई एल के आवासों में लीज के लिए दोबारा कार्यालय द्वारा नोटिस निर्गत किया जाएगा।जो आवास लेने वाले किसी कारण वश पूर्व में आवास लिए में लेने के लिए वंचित रह गए हैं उन्हें एमनेस्टी के तहत प्रबंधन के तरफ से पुनः एक मौका और दिया जाएगा। पहली दफा पच्चीस प्रतिशत कम में लिज रेंट पूरा जमा करना होगा। श्री शेखावत ने सिन्दरी में अतिक्रमण के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए कहा कि बहुत से आवासों और जमीन के अतिक्रमण की भी समस्या है उसे भी सुधार किया जाएगा।सिन्दरी अस्पताल के सम्बंध में श्री शेखावत ने कहा कि प्रक्रिया के अनुरूप अस्पताल चालू करने में कुछ बाधाएं आ रही है।जिसकी समीक्षा की जा रही है आशा है कि बहुत जल्द ही अस्पताल चालू किया जा सकेगा। उन्होंने कहा सिन्दरी औधोगिक नगरी था, आज भी है और आगे भी रहेगा सिन्दरी का भविष्य उज्ज्वल बनाने हेतु हर संभव पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सिन्दरी के लोगों को भी पूरा सहयोग करने की आवश्यकता है।