Search
Close this search box.

सिन्दरी में भी धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

सिन्दरी , धनबाद।78 वी स्वतन्त्रता दिवस के पावन अवसर पर सिन्दरी के कल्याण केन्द्र ग्राउंड में एफ सी आई एल के ओ एस डी सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने झंडोत्तोलन किए। उन्होंने लोगों को स्वतंत्रता दिवस एवं सिन्दरी के औधोगिक विकास के सम्बन्ध पर अपने विचार व्यक्त किए।, गुरुनानक मेडिकल द्वारा, गुरुद्बारा मोड़ के समीप,सिंदरी नगर के अध्यक्ष अजय कुमार कांग्रेस कमेटी के द्वारा पूरे आन बान शान शोहरत से झंडा फहराया । तिरंगा झंडा को उपस्थित कार्यकर्ता, सभी ने सलामी दी, झंडोतोलन का कार्यक्रम श्री नकुल कुमार वर्मा की तरफ से किया गया । जो पिछले 9 वर्ष से लगातार किया जा रहा है। झंडोतोलन में कांग्रेस के गणमान्य नेता उपस्थित हुए , उपस्थित
श्री अजय कुमार अध्यक्ष , सतेन्द्र सिंह , मुन्ना पांडे , विजय कुमार राम,मुन्ना यादव ,नकुल कुमार वर्मा, विजय सोरेन ,मूझफ्फर हुसैन, राही ,एस के सिन्हा, अश्वनी मंडल ,संतोष कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित हुए ।
वहीं गायत्री ज्ञान मंदिर सिंदरी में उपस्थित भाई बहनों ने देश भक्ति गीत संगीत से मंदिर के प्रांगण को भक्ति मय कर दिया , सभी गायत्री परिवार के परिजनों ने 78 वीं स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया , पावन अवसर पर बच्चीयां रंगोली बनाकर झंडोत्तोलन स्थल को आकर्षक का केंद्र बनाया। तत्पश्चात पंडित जी ने वैदिक मंत्रोच्चार कर उपस्थित भाइयों को चंदन टिका लगाये। एवं जय हिन्द, भारत माता की जयकार लगाते हुए, तिरंगा झंडा, राष्ट्रीय ध्वज फहराकर, राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया गया, सभी उपस्थित भाई बहनों ने , राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दीया। कार्यक्रम के अंत में लोगों के बीच मिठाईयां बांटी गई।

Leave a Comment

और पढ़ें