Search
Close this search box.

महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्व.रणजीत सिंह के निवास पर किया गया ध्वजारोहण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: एके बिन्दुसार (चीफ एडिटर- BMF NEWS NETWORK)

वाराणसी । 78वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर आजादी दिलाने वाले वीर सपूतों को याद करते हुए। महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्व.रणजीत सिंह के निवास पर ध्वजारोहण करके लोगों के बीच स्वतन्त्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उक्त मौके पर स्वतन्त्रता सेनानी के पौत्र शिव कुमार सिंह,अंजनी कुमार उर्फ निहाला सिंह,सनत कुमार सिंह व अरविंद कुमार सिंह एवं प्रपौत्र रेवती रमण सिंह,जय साहेब, विराट साहेब, दिव्या साहेब, सत्या साहेब, मान्या साहेब परिवार के सदस्य गीता सिंह,आशा सिंह,सुधा सिंह,पूनम राय,आंचल सिंह,रानी व उदयप्रताप सिंह,शिक्षिका प्रेमलता यादव,अनुराधा यादव आदि द्वारा ध्वजारोहण सहित झंडागान व राष्ट्रगान में भाग लिया गया। स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी रणजीत सिंह सत्य व अहिंसा के पुजारी थे उन्होंने नमक छोड़ो आंदोलन में आजीवन नमक का त्याग किया और सदैव भक्ति भाव में लीन रहे। वक्ताओं ने कहा कि सभी सेनानी हमारे आदर्श हैं और उनके आदर्शों पर हम सबको चलने की जरूरत है जिससे एक आदर्श समाज स्थापित हो सके। स्वतन्त्रता सेनानी रणजीत सिंह के पौत्र सनत कुमार सिंह ने आभार प्रकट किया।धन्यवाद ज्ञापन एडवोकेट रेवती रमण सिंह द्वारा किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें