Search
Close this search box.

एम0पास प्रयोग न करने वाले कर्मचारियों पर होगी विभागीय कार्यवाही

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नगर निगम, वाराणसी

इंगलिशिया लाइन, लंका वाहन स्टैंड की होगी विभागीय वसूली

शत प्रतिशत एम0पास0 डिवाइस से वसूली जायेगी वाहन स्टैंड शुल्क

एम0पास प्रयोग न करने वाले कर्मचारियों पर होगी विभागीय कार्यवाही

रिपोर्ट :- भगवान सिंह

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा इंगलिशिया लाइन एवं लंका वाहन स्टैंडो की वसूली विभागीय करने के निर्देश दिये गये हैं प्रभारी राजस्व एवं सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के द्वारा दोनो वाहन स्टैंडो पर कुल तेरह कर्मचारियों की तैनाती कर दी गयी है इन सभी तेरह कर्मचारियों को एम0पास डिवाइस उपलब्ध करा दी गयी है, जिनके माध्यम से ई-रिक्शा,आटो रिक्शा इत्यादि वाहनों से शुल्क वसूले जाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है सहायक नगर आयुक्त के द्वारा सभी ई-रिक्शा, आटो रिक्शा चालकों से भी आग्रह किया गया है कि वे वाहन स्टैंड का शुल्क रसीद एम0पास डिवाइस से ही जमा करें सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के द्वारा बताया गया है कि यदि कोई भी ई-रिक्शा एवं आटो रिक्शा वाहन चालक से नगर निगम के लगे 13 कर्मचारियों के द्वारा एम0पास0 के अतिरिक्त अन्य कोई माध्यम से शुल्क लिया जाता है तो कोई भी नागरिक नगर निगम के कन्ट्रोल रूम नम्बर 1533 पर शिकायत कर सकता है इसी प्रकार सहायक नगर आयुक्त के द्वारा पुलिस विभाग से भी अनुरोध किया गया है कि दोनो स्टैंडो के आस पास किसी कर्मचारी के द्वारा एम0पास0 डिवाइस से वसूली नही की जाती है तो वहाॅ तैनात पुलिस कर्मी भी 1533 पर शिकायत कर सकता है।

Leave a Comment

और पढ़ें