Search
Close this search box.

नए कानून को लेकर आम जन में जागरूकता फैलाने के लिए थाना परिसर में हुए अवेयरनेस कार्यक्रम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: एके बिन्दुसार (चीफ एडिटर -BMF NEWS NETWORK)

रामपुर नैकिन। देशभर के अलग अलग राज्य और जिलों में 01 जुलाई से नया कानून भारतीय न्याय संहिता प्रभावी हो गया है, नए कानून को लेकर आम जन में कई तरीके की जिज्ञासा थी,

आम जनता की जिज्ञासाओ को दूर करने के लिए रामपुर नैकिन के थाना परिसर में जन _जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,जिसमें माननीय न्यायाधीश श्री परमानंद सनोडीया ने आमजन की जिज्ञासा जो कि नए कानून को लेकर जानकारी साझा और लोगों को नए कानून के विषय में बारीकी से समझाया गया, तो वहीं चुरहट एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी जी एवं थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी एवं जनपद सीईओ एवं रामपुर नैकिन एवम रामपुर नैकिन तहसीलदार नितिन झोड़ जी ने अपने क्षेत्र के व्यापारिक संगठन, महिला संगठन, छात्र व युवा संगठन ,एनजीओ , राजनीतिक पार्टीयो के प्रतिनिधि, शहर के गणमान्य नागरिक सहित अन्य के सदस्यों को आमंत्रित कर नए कानून के लागू करने के संबंध में जागरूक किया तथा कानून में होने वाली तब्दीली की जानकारी कार्यक्रम में मौजूद लोगों को दी और कुछ लोगो में नए कानून को लेकर जिज्ञासाएं थी वह कार्यक्रम के माध्यम से दूर की गई।
वहीं कार्यक्रम में जनपद सीईओ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन बीएमओ तहसीलदार और कई वरिष्ट एवम कानिस्ट अधिवक्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे।

बता दें कि जन जागरूकता कार्यक्रम ने मौजूद लोगों को नए कानून के विषय में वारीकी से जानकारी रामपुर नैकिन थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी जी ने दी और नए कानून को लेकर कहा है कि नए कानून लागू होने से निश्चित ही अपराधों पर अंकुश लगेगा ,वही रामपुर नैकिन थाना परिसर में जन जागरूकता कार्यक्रम में जनपद सीईओ सहित अन्य राज्य नेता भी मौजूद रहे,कानून को लेकर वरिष्ट अधिवक्ताओ ने कहा अंग्रेजों द्वारा बनाया गया था कानून आज से उसे खत्म कर अब भारतीय न्याय संहिता देश में लगी हुई है इसका हम सभी को स्वागत करना चाहिए।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन