Search
Close this search box.

पैकेट खोला तो निकला किंग कोबरा?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: एके बिन्दुसार चीफ एडिटर -BMF NEWS NETWORK)
Karnataka: पैकेट खोला तो निकला किंग कोबरा? अमेजन डिलिवरी ऑर्डर जानलेवा साबित हो सकता है, ऑनलाइन ग्राहक हो जाये सतर्क, देखें चौंकाने वाली तस्वीर
बेंगलुरु/ दिल्ली: अमेजन समेत कई नामी गिरामी कंपनियां ऑनलाइन कारोबार में सुर्ख़ियों में है। ग्राहकों की बढ़ती मांग और सुरक्षित डिलीवरी को लेकर ऐसी कंपनियां कितनी सतर्क है ? इसे लेकर लोगों के बीच माथापच्ची हो रही है। मसला पैकेट में निकलने वाली कभी आपत्तिजनक वस्तुओं तो कभी ऑर्डर के विपरीत डिलीवरी का है। आमतौर पर ऐसे मामलों को लेकर ग्राहक कई आरोप प्रत्यारोप लगाते है। ताजा मामला अमेजन द्वारा डिलीवरी किये गए पैकेट से किंग कोबरा के निकलने का है। इस घटना में ग्राहक की जान पर बन आई थी।
उसे कतई उम्मीद नहीं थी कि पैकेट से मन चाही वस्तु के बजाय जहरीला ‘नाग’ निकलेगा। पीड़ित ग्राहक अब कुरियर कंपनी और डिलीवरी को लेकर क़ानूनी कार्यवाही की मांग कर रहा है। घटना कर्नाटक के बेंगलुरु की है, यहाँ एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। दावा किया जा रहा है कि यहां एक कपल को अमेजन डिलीवरी पैकेट में एक कोबरा मिला है।

Leave a Comment

और पढ़ें