Search
Close this search box.

पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कान्त शर्मा

ग्रेडर नोएडा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्रेडर नोएडा स्थित नोएडा एक्सपो मार्ट के सभागार में ग्रीन इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट, बल्लभगढ़, रूट स्किल गुरुग्राम, पर्यावरण गतिविधि हरियाणा और ग्रीन सोसाइटी आफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित वर्ल्ड इनवायरमेंट कान्फ्रेंस में वरिष्ठ पत्रकार,पर्यावरणविद एवं राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र रावत को प्रख्यात नदी-जल विशेषज्ञ श्री कृष्ण गोपाल व्यास स्मृति लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान श्री रावत को बंकर मैन के नाम से विख्यात मेजर जनरल श्री आर पाल ने प्रदान किया। इस अवसर पर भारत सेवा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण सिंघल, रूट स्किल की प्रमुख श्रीमती भाविषा बुद्धदेव, वैलफेयर सोसाइटी संगठन के अध्यक्ष पर्यावरणविद कर्नल टी. पी. त्यागी, नेशनल ला यूनिवर्सिटी एवं इंस्टीट्यूट फार एडवांस्ड स्टडी इन दी ह्यूमिनिटीज, एडिनबर्ग के प्रोफेसर डा. प्रसन्नान्शु, एन एफ पी एल के डायरेक्टर श्री नितिन राठोर व ग्रीन फाउण्डेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष व विश्व जल परिषद के सदस्य डा. जगदीश चौधरी, पूर्व कुलपति डा० ओ. पी. अग्रवाल आदि अनेकों पर्यावरणविद, जल संरक्षण कार्यकर्ताओं, शिक्षाविदों व पर्यावरण प्रेमियों की उपस्थिति उल्लेखनीय थी।रिपोर्ट निशा कांत शर्मा एटा

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन