Search
Close this search box.

भीषण गर्मी के कहर से लोगों का जीवन बचाने के लिए सजग हुआ स्वास्थ्य महकमा , वृद्ध को किया मेडिकल कालेज में भर्ती

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा (एटा)
एटा ! भीषण गर्मी व लू के कहर से बढते तापमान ने जहां जन जीवन को बे-हाल कर दिया है तो वहीं गर्मी न झेल पाने के चलते आए दिन वह लोग शिकार होकर ईश्वर को प्यारे हो रहे जो सूरज की तपन से बेफिक्र होकर लापरवाही बरतते हुऐ खेतों व अन्य स्थानों पर कार्य में लगे हुऐ है ! सरकार के निर्देशों के क्रम में कि लू की तपन से किसी व्यक्ति की मृत्यु न होने पाए , इसको लेकर जिले का स्वास्थ्य महकमा पूर्ण रूप से सजग नजर आ रहा है ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उमेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में डिप्टी सीएमओ / नेशनल प्रोग्राम ऑन क्लाइमेट चेंज एण्ड ह्यूमन हैल्थ के नोडल डा. एस.सी.नागर एवं जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह व उनकी टीम द्वारा भीषण गर्मी के हालात पर पैनी नजर बनी हुई है ! इसी श्रृखंला में आज दोपहर पश्चात एक वृद्ध जो एटा मुख्यालय स्थित कोर्ट में अपनी तारीख करने अमांपुर जिला कासगंज ले से आया था , वह सूरज की अधिक तपन झेल न सकने के कारण कचहरी चौराहे के निकट एक चाय रेस्टोरेंट के सामने गिर पडा, जिसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसे तुरन्त 108 एम्बुलेंस से ले जाकर मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां बेहतर उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार के संकेत मिले है!

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन