Search
Close this search box.

ग्रामीण समाज कल्याण औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान पर वार्षिक समारोह का किया गया आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा (एटा)

एटा। ग्रामीण समाज कल्याण औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान पर वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। संस्थान कार्यालय किदवई नगर एटा में धूमधाम से मनाया गया, जिसमे विभिन्न प्रशिक्षण को पूरा कर चुके छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं नए छात्र-छात्राओं को टूल किट वितरित की गईं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर पुलिस महानिदेशक अंशुमान यादव मौजूद रहे। इस अवसर पर अंशुमान यादव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दौर शिक्षा का दौर है। जिसके बिना सफल जीवन की कामना भी नही की जा सकती। आज भारत देश तकनीकी शिक्षा में विश्व में अपनी अलग पहचान बना चुका है। जिसके चलते भारत विकास शील देशों की श्रृंखला में अग्रिम पंक्ति में खड़ा हो चुका है‌। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ युवाओं को जरूर लेना चाहिए। जिससे उनका आने वाला भविष्य उजव्व्वल बन सके। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने 200 छात्र-छात्राओं को टूल किट एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। संस्थान के प्रबंधक अकरम खान ने बताया कि बॉश इंडिया द्वारा चलाए जा रहे प्रोग्राम के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण के बाद शत प्रतिशत प्लेसमेंट भी दिया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंशुमान यादव का माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में भारतीय आई टी आई के प्रधानाचार्य असलम खान, संरक्षक रसूल अहमद खान, निशा खान, खुश्तर खान, कुमारी नगमा, शीतल, कामरान, इलमा नाज, हिमांशु कुशवाहा, सोनी कुशवाहा, रूपाली दिवाकर, नगमा सैफी, सबा नाज, शुमायला, हुदा रायन, सिमरन रायन, सायमा, काजोल, सुबुर अबरार, सुभान, तौहीद खान, जुनेद, दानियाल, प्राची शर्मा, अनम , इल्मा, अभिषेक मिश्रा, अलिम्ना खान, सुभाना खान, अनमता परवीन, रूबाब रायन, हेमलता, सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें