Search
Close this search box.

“बजरंग दल के शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में कमांडो ट्रेनिंग दी जाएगी 23 मई से 30मई तक”-अरविन्द चौहान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एटा से निशा कांत शर्मा की विशेष रिपोर्ट 
एटा,18 मई।विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा विभाग के प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बजरंग दल का प्रान्त शौर्य प्रशिक्षण वर्ग रघुकुल,जगनेर रोड,कागारौल,खैरागढ़ सीकरी में दिनांक 23मई 2024,से दोपह1बजे से 30मई प्रातः तक रहेगा।
श्री चौहान ने कहाँ कि किसी भी संगठन को समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने के लिए प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की आवश्यकता होती हैं इसलिए विश्व हिन्दू परिषद प्रतिवर्ष प्रशिक्षण कराने का कार्य करता है।जिससे कार्यकर्ताओं में मनोबल भी बढता है तथा शारीरिक मानसिक, बौद्धिक विकास भी होता है। प्रशिक्षण में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को कमांडो ट्रेनिंग भी दी जाती है ताकि वह समाज में फैली गंदगी का सामना आसानी से कर सके जैसे-लव जिहाद, हिन्दू बहिन बेटियों की सुरक्षा, लैंड जिहाद, गौ हत्या व गौ तस्करी जैसे कैंसर जैसी बीमारी से लडकर हिन्दू समाज को निजात दिला सके।मेरी सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता प्रशिक्षण में भाग ले इसकी चिन्ता सभी दायित्वान कार्यकर्ता करें तथा प्रखण्ड स्तर तक के बजरंग दल के कार्यकर्ता को प्रशिक्षण मे अवश्य भेजें ताकि ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता प्रशिक्षित हो ताकि संगठन के कार्य को और अधिक गति दी जा सकें।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन