Search
Close this search box.

मेरा अधिवक्ता परिवार चुनाव में मेरा साथ देगा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कान्त शर्मा (एटा)
एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने कलेक्ट्रेट बार के विकास का किया वायदा
*
कचहरी कैंपस में अधिवक्ताओं से रूबरू होकर की वोट की गुहार
* _________
* एटा संसदीय क्षेत्र से सांसद पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल मंदिर आंदोलन के प्रणेता बाबूजी कल्याण सिंह के पुत्र सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने आज एटा कलेक्टरेट केंपस में अधिवक्ताओं से रूबरू होकर वोट की गुहार लगाई। इस दौरान अधिवक्ताओं ने दीवानी न्यायालय और कलेक्ट्रेट बार के सभागार में फूल मालाओं से लादकर उनका गर्म जोशी से स्वागत किया*
* स्वागत से अभिभूत सांसद राजू भैया ने कलक्ट्रेट बार के अधिवक्ताओं को संबोधित कर कहा कि उन्हें एटा कलेक्ट्रेट बार में इसलिए नहीं आना चाहिए था, क्योंकि यह अधिवक्ताओं का परिवार उनका अपना परिवार है। जिस बार के वह स्वयं मेंबर हैं, उस बार में जाने की उन्हें कोई आवश्यकता नहीं थी। लेकिन फिर भी वह अपनों के बीच आए हैं, चुनाव लोकसभा का है क्षेत्र बड़ा है, 5 करोड़ की जो धनराशि विकास के लिए उन्हें प्रतिवर्ष मिलती है, उस धनराशि से वह क्या कुछ कर सकते हैं, उन्होंने एटा के विकास के लिए अपनी हद से अधिक काम कराया है। उन्होंने पावर प्लांट से लेकर जो सड़कों का जाल बिछाया है इसका जिक्र अपने साथी अधिवक्ताओं से किया। साथ ही यह भी बताया की एटा का जो मेडिकल कॉलेज स्थापित हुआ है, वह अलीगढ़ से स्थानांतरित कर वह एटा लाए है। जो काम अधूरे रह गए हैं उन्हें भी वह शीघ्र पूरा करेंगे। उन्होंने कलेक्ट्रेट वार को सांसद निधि से पुन: एक बार 10 लाख रुपए की धनराशि देने का वादा किया।
इस अवसर पर मरेरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप जैन एडवोकेट, एटा नगर पालिका के अध्यक्ष पंकज गुप्ता एडवोकेट, राधा रमन वार्ष्णेय, पूर्व महासचिव राकेश यादव, कलक्ट्रेट बार के अध्यक्ष अशोक सिकरवार, महासचिव गिरीश शर्मा, अभिनंदन भारद्वाज पूर्व अध्यक्ष रामनरेश मिश्रा, पूर्व महासचिव रोहित पुंडीर, पूर्व ब्लाक प्रमुख वजीर सिंह यादव, पूर्व उपाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह सहित सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद थे । सभा का संचालन अधिवक्ता अमित जौहरी ने किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन