Search
Close this search box.

एटा-समाजसेवी ‘‘मनु’’ की अलग पहल गॉव-गॉव जाकर कर रहें हैं मतदाताओं को जागरूक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एटा से निशा कांत शर्मा की विशेष रिपोर्ट

प्रथम मतदाताओं को मतदान करने हेतु दिला रहे हैं शपथ,

समाजसेवी ‘‘मनु’’ ने ठाना है मतदान प्रतिशत बढाना है,

*एटा* लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये निरन्तर जोर दिया जा रहा है। जनपद के समाजसेवी मानवेन्द्र सिंह चौहान ‘‘मनु’’ ने भी,

इस क्षेत्र में अपना योगदान देने हेतु एक नयी मुहिम को अपनाते हुये मतदान का प्रतिशत बढाने हेतु मंगलवार को कई गॉवों में,

धोलेश्वर,बडागांव,मुखरना,गढवाला,कपरैटा, पुठिया,पलिया आदि गॉवों में प्रथम मतदाताओं नवयुवकों को जागरुक किया। समाजसेवी ने,

इस दौरान उन सभी को मतदान के महत्व के बारे में बताया तथा उन सभी मतदाताओं को मतदाता मार्गदर्शिका देते हुये उन्हें शपथ दिलाई कि,

*‘हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए,निर्भीक होकर, धर्म,मूलवंश,जाति,समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’’*

समाजसेवी ने कहा कि ‘‘मेरा एटा मेरी शान’’-करें 07 मई को मतदान’’,’’आओ मिलकर अलख जगाएं-शत प्रतिशत मतदान कराएं’’, ’’यज्ञशाला है

जिसकी पहचान-उसे है लोकतंत्र पर अभिमान’’,’’हम सब एटा़ वासियों ने ठाना है- 07 मई को मतदान करना है’’

समाजसेवी ने कहा कि हम सभी शपथ ले कि मतदान अवश्य करेंगें साथ ही अपने परिवारीजनों तथा अपने आसपास के सभी लोगों से भी मतदान देने की अपील करें जिससे अपने जनपद में अधिक से अधिक मतदान हो सके,

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन