प्राथमिक विद्यालय नवाटोला (तृतीय ) में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव अभ्युदय कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: शकीर अख़्तर (संपादक -BMF NEWS NETWORK)

बभनी (सोनभद्र) । प्राथमिक विद्यालय नवाटोला (तृतीय ) में गुरुवार वार्ड सदस्य जामसाय के अध्यक्षता में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव अभ्युदय कार्यक्रम का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रेम शंकर राम द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया गया।


कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसमें नाटक, कहानी, कविता व अन्य कलात्मक कार्यक्रमों को दर्शकों ने खूब सराहा। इसके साथ ही शारदा संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया,
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री प्रेमशंकर राम ने कहा कि “शिक्षा वह शेरनी का दूध है जिसे जो जितना पीएगा वो उतना दहाड़ेगा।” हम सब को अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी चाहिए। शिक्षा देना ज़रूरी है क्योंकि यह समाज के विकास और प्रगति के लिए अहम है। शिक्षा से समाज में ज्ञान, समझ, विवेक, और समर्पण की भावना विकसित होती है. शिक्षा से ही मानवीय संपदा बढ़ती है और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है तथा उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा मिलता है।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षता श्रीमती फूल कुंवर, विशिष्ट अतिथि एमआरपी हरिश्चंद्र यादव, पुष्पेन्द्र कुमार विमल, संतोष कुमार यादव, जगन्नाथ, नन्दलाल, प्रशान्त, प्रमोद कुमार, केके सिंह, मोहम्मद अनीश, अभय कुमार, श्रीधर, वरिष्ठ शिक्षक संकुल मोबीन अहमद, शकीर अख़्तर समेत अन्य शिक्षक, अभिभावक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक कमलेश कुमार द्वारा किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें