जुआ खेलते हुए 12 जुआरियों को 5285 रुपए व ताश के पत्तों सहित किया गया गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा

एटा ! जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजकुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री नितीश गर्ग के नेतृत्व में थाना जलेसर पुलिस दिनांक 19.02.25 को दो अलग-अलग स्थानों से जुआ खेलते हुए 12 जुआरियों को 5285 रुपए व ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ़्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता–

राजकुमार पुत्र श्री राम प्रकाश उम्र करीब 26 वर्ष निवासी मौ0 बृह्मनपुरी थाना जलेसर जनपद एटा
नरेश उर्फ नीलू पुत्र चन्द्रपाल सिंह उम्र करीब 25 वर्ष निवासी मौ0 बृह्मनपुरी थाना जलेसर जनपद एटा
सत्यवीर पुत्र हाकिम सिंह उम्र करीब 28 वर्ष निवासी मौ0 बृह्मनपुरी थाना जलेसर जनपद एटा
अर्जुन उर्फ अरुण सिंह पुत्र भिकारीदास उम्र करीब 22 वर्ष निवासी मौ0 बृह्मनपुरी थाना जलेसर जनपद एटा
राजकुमार पुत्र नाहर सिंह उम्र करीब 19 वर्ष थाना जलेसर जनपद एटा
सुमित कुमार पुत्र ज्ञान सिंह उम्र करीब 23 वर्ष निवासी मौ0 नकटा कुआ थाना जलेसर जनपद एटा
मोविन खां पुत्र जुम्मन खां उम्र करीब 35 वर्ष निवासी मौ0 किला थाना जलेसर जनपद एटा
आस महोम्मद पुत्र छोटे खां उम्र करीब 35 वर्ष निवासी मौ0 किला थाना जलेसर जनपद एटा
मौ0 रफीक पुत्र मौ0 किरवानी उम्र करीब 32 वर्ष निवासी मौ0 गढीमान खां थाना जलेसर जनपद एटा
नवाब खां पुत्र रियाजुद्दीन उम्र करीब 52 वर्ष निवासी गढीमान खां थना जलेसर जनपद एटा
इकवाल पुत्र इसलाम उम्र करीब 36 वर्ष निवासी मौ0 गढीमान खां थाना जलेसर जनपद एटा
माजिद पुत्र अब्दुल हमीद उम्र करीब 22 वर्ष निवासी मौ0 गढीमान खां थाना जलेसर जनपद एटा बरामदगी –
5285 रुपये व ताश के पत्ते । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
प्र0नि0 श्री सुधीर कुमार सिंह
व0उ0नि0 श्री जयवीर सिंह
उ0नि0 श्री विपिन कुमार भाटी
उ0नि0 श्री अभिषेक कुमार
उ0नि0 श्री कपिल कुमार
का0 मनीष कुमार
का0 शीशपाल
का0 मनोज कुमार
का0 आदर्श चौधरी
का0 पुष्पेन्द्र सिंह

Leave a Comment

और पढ़ें