बस्ती नगर पालिका में भ्रष्टाचार का मामला आया प्रकाश में खुली नाली और निर्माण में धांधली का आरोप जनता में आक्रोश।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट -मोहम्मद इरफान। पत्रकार बस्ती

न्यूज बस्ती। बस्ती नगर पालिका अध्यक्ष एवं ठेकेदार के द्वारा किए जा रहे नाली निर्माण में भाष्चार करने का मामला सामने आया है ।

बस्ती जनपद के मिल्लत नगर बेलवाडी मे हो रहे नाली सड़क के निर्माण में घोर अनियमितता किया जा रहा जब कि लोगो के मकान से दो दो फीट ऊपर नाली की आर सी सी करा दिये जाने से आए दिन लोगो का हाथ पैर टूटने का डर लगा रहता है ऐसे नाला का निर्माण होने से मोहल्ले के लोगों में काफी आक्रोश है जबकि मोहल्ले वासियों के द्वारा लाख शिकायत करने के बावजूद नगर पालिका अध्यक्ष और वार्ड सभासद एवं ठेकेदार की मिली भगत से आज तक मोहल्ला मिल्लत नगर के नाली का निर्माण सही ढंग से नहीं कराया गया।
बस्ती नगर पालिका प्रशासन आखिर मौन क्यों मौन।

Leave a Comment

और पढ़ें