गुजरात आनंद में भारतीय मीडिया फाउंडेशन के मीडिया अधिकारियों का ट्रक से हुआ एक्सीडेंट ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पत्रकार -विपिन मिश्रा/अनिकेत विश्वकर्मा की खास रिपोर्ट।

गुजरात आनंद समाचार। दिनांक 5/2/25 को शाम 6 बजे जी आई डी सी विद्यानगर सवेरा होटल के सामने रांग साइड से ट्रक आने के कारण भारतीय मीडिया फाउंडेशन के पदाधिकारी दिवाकर शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला आनंद के एक्टिवा स्कूटी में ट्रक ने टक्कर मारा ट्रक नं० RJ14GJ6646 हैं ।
लेकिन उसी समय ट्रक को मौजूद लोगों ने पकड़ लिया एक्सीडेंट होने से श्री दिवाकर शर्मा को थोड़ा चोट आया लेकिन एक्टिवा का नुकसान हुआ।
दिवाकर शर्मा ने इस घटना से आहत होकर बताया कि किसी भी प्रकार की सड़क पर सुरक्षा नहीं है ट्रैफिक पुलिस अपने ड्यूटी को लापरवाही से करती हैं।
जब कार्रवाई की बात की जाती है तो पुलिस हीला हवाली करती है यह सारा खेल अवैध वसूली का है।
उन्होंने कहा कि जिले में इस तरह के भ्रष्टाचार के खिलाफ जल्द ही एक आंदोलन चलाया जाएगा भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिस कर्मिर्यों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें