रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा (सम्पादक)
लखीमपुर खीरी। स्थान – तहसील – पलिया
22 जनवरी -2025
समय-12 बजे दोपहर
हमारी मांगे – खनन माफियाओं पर रोक लगाओ उनका पट्टा रदद् करो ।
वकया विजली विल माफ करो , स्मार्ट मीटर लगाना बंद करो , 300 यूनिट विजली फ्री दो ।
सुहेली और शारदा नदी के बाढ़ कटान पर रोक लगाओ ,नदी की सिल्ट गाद की सफाई करो ,नदी पर ठोकर बाध का निर्माण करो ।
जंगली जानवरों से फसलों की रक्षा करो ।
किसानों का कर्जा माफ करो ।
गाँव गाँव में कैम्प लगवा कर बनवाया जाय।
पुलिस उत्पीड़न पर रोक लगाओ, रामचंद्र मौर्या हत्याकांड का न्यायिक जांच कराओ।
आरती राय जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा)