रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा (सम्पादक)
लखीमपुर खीरी। पलिया कला नगर के चीनी मिल रोड स्थित एक खोखा नुमा दुकान में हौसले बंद चोरों ने क्लच प्लेट रिपेयरिंग की दुकान का ताला तोड़कर मरम्मत के औजार, इनवर्टर बैट्री, तथा भारी मात्रा में विभिन्न गाड़ियों की क्लच प्लेटें, तथा स्क्रैप चुरा ले गए।
पीड़ित ने 112 पर फोन करके पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना के वीडियो ग्राफ्स ले खुलासे का अश्वासन दिया है। वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो विगत सप्ताह में भीरा रोड पर चोरी की तीसरी घटना है, पलिया में पिछली 8 जनवरी से चोंरियों का क्रमजारी है, ऐसी ही कोई रात बीती होगी जिस दिन नगर में कहीं न कहीं कोई चोरी की घटना ना घटी हो, इन घटनाओं से पुलिस की निष्क्रियता तथा रात्रि अगस्त पर सवाल उठते जा रहे हैं।