रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा (संपादक)
लखीमपुर खीरी। आपको बताते चले कि लखीमपुर में प्रभु रघुवीर सेवा संस्थान के द्वारा विधायक सदर योगेश वर्मा को दिया गया ज्ञापन इस ज्ञापन के माध्यम से विधायक सदर योगेश वर्मा से निवेदन किया गया कि जिला लखीमपुर खीरी में बीज विकास निगम का संयंत्र एवं परियोजना केंद्र की स्थापना होनी चाहिए बताते चले कि जिला उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है यह जिला 7680 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में विस्तारित है खीरी जिले में 8 विधानसभा,7 तहसील ,15 ब्लॉक ,एवं 1798 गांव हैं लगभग 45 लाख जनसंख्या वाला यह जिला हर वर्ष 10 से 12 लाख मैट्रिक टन गेहूं का उत्पादन करता है इसके अलावा यहां धान,सरसों,चना, मक्का व अन्य फसले भी बहुतायत मात्रा में उत्पादित होती हैं हर दृष्टि से सक्षम होने के बावजूद भी जिले को बीज विकास निगम का संयंत्र केंद्र उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राप्त नहीं है परिणाम स्वरूप जिले के किसानों को उपयुक्त मात्रा में शोधित एवं अच्छी गुणवत्ता का बीज उपलब्ध नहीं हो पाता है