रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा (संपादक)
पलियाकलां-खीरी। विद्युत विभाग के मध्यांचल विधूत वितरण निगम पलिया डिविजन के संविदा कर्मियों नर उपजिलाधिकारी पलिया को ज्ञापन सौंपते हुये विभाग द्वारा संविदा कर्मचारियों की छंटनी का विरोध करते हुये, बढ़ते विधूत उपभोक्ताओं के अनुपात में कर्मचारियों की नियुक्ति को उचित बताया।
उल्लेखनीय है कि विद्युत विभाग द्वारा संविदा कर्मियों की छटनी के आदेश के बाद वर्षों से कार्यरत संविदा कर्मियों में रोष व्याप्त हो गया और संविदा पर नियुक्त सभी कर्मचारी सरकारी आदेश का विरोध करने लगे। उपरोक्त के संदर्भ में ज्ञापन देते हुये संविदा कर्मियों ने बताया कि पलिया डिवीजन के 9 उपकेंद्रों पर 194 संविदा कर्मी है तैनात हैं, कार्यभार अत्यधिक अधिक होने के कारण कर्मचारियों की काफी कमी बनी रहती है, अगर छँटनी हुई तो कोई भी संविदा कर्मी काम नहीं करेगा। उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के दौरान विधूत विभाग पलिया के अधिकांश संविदाकर्मी उपस्थित रहे।