रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा (संपादक)
सीतापुर ब्लॉक सकरन के ग्राम हाजीपुर में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया क्रांति ज्योति, ज्ञान की देवी, प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले जी का जन्म दिवस जिसका आयोजक बौद्ध सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित युवा बौद्ध समित लॉर्ड बुद्धा एकेडमी हाजीपुर इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा संतोष कुमार बौद्ध एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर अपने पूरे परिवार बीबी बच्चे के साथ पहुंचे समाज सेवी, बहुजन चिंतक, गांजर का जोश मा डॉ योगेन्द्र प्रताप चौधरी जी सभी ने अपने बहुजन महा पुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित किए संतोष कुमार बौद्ध जी ने लोगों को अच्छी अच्छी जानकारियां दी, उपस्थित अभिभावक, बच्चों एवं एवं महिलाओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधान सभा अध्यक्ष भीम आर्मी डॉ योगेन्द्र प्रताप चौधरी जी बोले कि आप सभी लोग अपने बहुजन समाज में जन्मे सभी महा पुरुषों की जीवन जरूर पढ़े, जब तक आप पढ़ेंगे नहीं जानेंगे कैसे की माता सावित्रीबाई फुले को कितना अपमान सहना पड़ा था ज्योतिबा राव फुले को कुछ पाखंडियों के कहने से उनके माता पिता ने घर से बाहर निकाल दिया था सिर्फ इसी लिए की वे इस पिछड़े दबे, कुचले समाज को शिक्षित कर रहे थे जागरुक कर रहे थे उनका साथ उस समय किसने दिया था याद रखना मुसलमान तुम्हारा दुश्मन नहीं है वह तुम्हारा विरोधी नहीं है वह तुम्हारा भाई है फातिमा शेख जैसी महिला ने माता सावित्रीबाई फुले एवं राष्ट्रपिता ज्योतिराव फुले का साथ दिया था, बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को भी मुसलमानों ने ही सबसे पहले आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया था आप लोग माता महा माया,प्रजापति गौतमी, माता कर्मा, ऊदा देवी पासी, झलकारी बाई कोरी, आवंती बाई लोधी, महान क्रांतिकारी उदई चमार, बांके चमार लंदन जाकर जनरल डायर के सीने में गोली मारने वाले चमारवंशी शूर उधम सिंह पासी कुल गौरव महा राजा बिजली पासी , लाखन पासी सीतापुर जिला बसाने वाले महा राजा छीता पासी आदि को पढ़ो उनकी फोटो तस्वीर घर में रखो चित्र से चरित्र का आकलन होता है संचालक डॉ रामू कुमार गौतम,अध्यक्ष कामता प्रसाद गौतम, सतीश कुमार, युवराज चौधरी लहरपुर, मौजूद रहे ठाकुर बुधन सिंह, इंद्रपाल चौधरी, पंकज कुमार भारती, सर्वेश चौधरी, आलोक कुमार, आदित्य चौधरी , मोबीन बाबा प्रधान, राजेंद्र प्रसाद, अमर सिंह बौद्ध,सियाराम, पुत्ती लाल भारती, अशोक कुमार, कमलेश, मेवा लाल, नितेश कुमार, रूबी बौद्ध पत्नी डॉ योगेन्द्र प्रताप चौधरी, बेटा देवेंद्र सिंह योगेन्द्र, नीलम चौधरी, रीता चौधरी, संगीता चौधरी, गुड़िया देवी, वंदना चौधरी, आरती बौद्ध प्रांसी चौधरी, उर्मिला भारती अन्य सैकड़ों ग्रामवासी लोग।।