अंजुमन कमेटी बभनी के सदर आला का चुनाव हुआ सम्पन्न, मोहम्मद असलम बने लगातार दूसरी बार सदर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: शकीर अख़्तर 

बभनी (सोनभद्र)। अंजुमन कमेटी बभनी के सदर आला (अध्यक्ष) का चुनाव शुक्रवार को शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुआ।
आपको बताते चलें कि कुछ दिनों पूर्व सदर आला बभनी का चुनाव मतदान प्रक्रिया के तहत शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु चुनाव कमेटी का गठन कराया गया था। जिसमें चुनाव आयुक्त डाक्टर हाजी कुतुबुद्दीन, सहायक चुनाव आयुक्त हाजी तबीब अहमद व सहजाद खान को चुनाव कराने की जिम्मेदारी मिली थी जिसके परिप्रेक्ष्य में पिछले सप्ताह शुक्रवार को चुनाव से सम्बंधित अधिसूचना जारी किया गया था। जिसके तहत सदर आला पद हेतु वर्तमान सदर मुहम्मद असलम व पूर्व सदर मुहम्मद अनवर ने नामांकन किया था। जिसका मतदान आज शुक्रवार को जुमा नमाज बाद कराया गया। जिस दौरान 337 लोगों ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। तत्पश्चात मतगणना कार्य कराया गया। 337 मतों के सापेक्ष मुहम्मद असलम को 245 वोट और मुहम्मद अनवर को 84 वोट प्राप्त हुआ और 8 वोट अवैध घोषित किया गया। 245 मत पाकर मुहम्मद असलम ने 161 मतों के अन्तर से अपने प्रतिद्वंद्वी मुहम्मद अनवर को हराया।
वही 245 वोट पाने वाले मुहम्मद असलम को बभनी का सदर घोषित किया गया।
मुहम्मद असलम को सदर बनने पर शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी ने फूलमाला पहनाकर जीत की मुबारकबाद दी।
चुनाव कराने वाली टीम में डाक्टर इम्तियाज, इस्लामुद्दीन, उमर अख़्तर, जमील अंसारी, सुहैल अंसारी मौजूद रहे।
इस दौरान अब्दुल कुद्दूश, एजाज अंसारी, मुस्तफा, मुहम्मद अय्यूब, सफीउल्लाह, मुहम्मद नौशाद, फरीदुद्दीन, इकबाल अहमद, भाजपा के वरिष्ठ नेता द्वारिका प्रसाद, संजय जायसवाल, समाज सेवी बाबूराम गुप्ता, शमशाद, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें