रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा (संपादक)
- चन्दन तस्करी का मामला,एक माह में दूसरी बार चोरों ने चंदन के 4 पेङ काट उङायें,जांच में जुटी पुलिस
लखीमपुर खीरी। ओयल चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत कस्बा से लेकर गांव तक एक महीने के भीतर दो अलग-अलग चंदन पेङ चोरी घटना प्रकाश में आई है।ओयल देहात के साङीनामा गांव में अट्ठारह दिन पहले 8 दिसम्बर 2024 की रात बलबीर सिंह व राकेश सिंह के बगीचे में लगे बेशकीमती चन्दन के दो पेङों पर चोरों ने हाथ साफ किया था। वहीं फिर गुरुवार की रात कस्बे के मोहल्ला शिवाला में चन्दन तस्कर चोरों ने शिवकुमार अवस्थी पुत्र रामरतन अवस्थी के मकान के दक्षिण दिशा की ओर करीब 50 मीटर की दूरी पर बगीचे में लगे चन्दन के चार बेशकीमती पेड़ों को निशाना बनाया। गृहस्वामी शिवकुमार अवस्थी ने बताया कि सुबह जब अपने घर के पङोस में बगीचे की तरफ गए तो देखा चार चन्दन पेङ गयब थे! बगीचे में हरी-हरी चन्दन पेङ की टहेनियां बिखरी पङी थी। घटना की सूचना ओयल पुलिस को दी गयी। वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने निरीक्षण कर जल्द चन्दन तस्कर चोरों को पकङकर खुलासे की बात कही है।
“रितेश कुमार”