सचिन पटेल पीडीडीयू नगर ।
चाइना मांझा की बिक्री पर नहीं लग रहा रोक।
गाडी चला रहे राहगीर प्रतिदिन हो रहे इसके शिकार ।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन वाराणसी जोन परिक्षेत्र के चेयरमैन एवं पूर्व प्रधान सुनील यादव उर्फ़ देवता का चाइना मांझा से गला कटा ।
खून से हुए लथपथ, स्थानीय लोगों ने मदद कर पहुंचाया अस्पताल, निजी अस्पताल मे भर्ती,
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र मे दिन दहाड़े चाइना मांझा की हो रही खरीद बिक्री
रोक के बावजूद खरीद बिक्री पर नहीं लग रहा प्रतिबन्ध
आगामी मकर संक्रांति(खिचड़ी )के पर्व पर जगह जगह खुलेआम बिक रहा चाइना मांझा।
पड़ाव मुगलसराय थाना क्षेत्र के नींबूपुर गांव निवासी भारतीय मीडिया फाउंडेशन वाराणसी जोन परिक्षेत्र के चेयरमैन एवं पूर्व प्रधान सुनील यादव देवता चीनी मांझे के चपेट में आ गए जिससे उनकी गर्दन कट गई। उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
नींबूपुर निवासी पूर्व प्रधान सुनील यादव देवता (40) डोमरी बुलेट बाइक से गए थे। डोमरी से अपने गांव नींबूपुर गांव वापस लौटते समय हुआ हादसा, इलाज जारी, हालत गंभीर।
समय सेमरा मार्ग पर चीनी मांझी के चपेट में आ गए, जिससे उनकी गर्दन कट गई और वह लहूलुहान हो गए।
आसपास लोगों ने उन्हें पड़ाव स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्हें 16 टांके लगाए गए। उनका इलाज चल रहा है और हालत गंभीर बनी हुई है।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के के केंद्रीय मैनेजमेंट कमेटी के जॉइंट केंद्रीय अध्यक्ष मदन मोहन पाठक, उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रताप चौबे, वाराणसी मंडल अध्यक्ष अशोक जायसवाल, चंदौली जिला चेयरमैन सचिन कुमार पटेल, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह, चिकित्सा फोरम के जिला अध्यक्ष डॉक्टर कमला प्रसाद , यूथ विंग के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार पहुंचे अस्पताल और उनका हाल-चाल जाना।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के केंद्रीय मैनेजमेंट कमेटी के केंद्रीय जॉइंट अध्यक्ष मदन मोहन पाठक ने कहा कि चंदौली जिला प्रशासन धन वसूली के चक्कर में चाइनीस मांझे की बिक्री पर रोक नहीं लग रही है।