ओयल खीरी गुडविल स्मार्ट स्कूल मे बड़ी धूमधाम से बच्चों ने मनाया। क्रिस मस डे बड़ा दिन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा (संपादक)

लखीमपुर खीरी। अपने लिए जिए तो क्या जिए मनोभावों को हृदय में जागृत करते हुए गुडविल स्मार्ट स्कूल ओयल खीरी के बच्चे क्रिसमस डे मनाने ओयल के प्राइमरी स्कूल गए। वहां पहुंचकर बच्चों ने प्राइमरी स्कूल के बच्चों के साथ क्रिसमस डे मनाया। बच्चे सांता क्लास बनकर घंटा बजाते हुए अपने स्कूल से प्राइमरी स्कूल तक पहुंचे। और रास्ते में जो भी बच्चे मिले उन्हें उपहार टॉफी बिस्कुट आदि भेंट कर क्रिसमस डे सेलिब्रेट किया। सभी बच्चे खुशी से झूम उठे। विद्यालय का वातावरण देखते ही बनता था बच्चों की खुशी का ठिकाना न था। स्कूल में उपस्थित टीचर स्टाफ व सारी व्यवस्थाएं देख कर बहुत अच्छा लगा। सभी बच्चों ने बहुत ही अनुशासन पूर्वक कार्यक्रम को मनाया। गुडविल स्मार्ट स्कूल की प्रधानाचlर्या श्रीमती पूनम गुप्ता जीने वहां के सभी बच्चों को क्रिसमस डे की शुभकामनाएं दी और यह बताया कि खुशियां बांटने से बढ़ती हैं हमें खुश रहने का बहाना चाहिए आज हम अगर जो थोड़ी सी खुशियां किसी अन्य को दे पाए तो यह हमारे लिए बहुत ही बड़ी सौभाग्य की बात है हम सभी को हमेशा दूसरों में हमेशा खुशियां बंटनी चाहिए। उन्होंने बताया अपने लिए जिए तो क्या जिए कि अपने विद्यालय में कार्यक्रम तो हमेशा करते हैं आज हम अपने बच्चों के अलावा प्राइमरी स्कूल के बच्चों के साथ भी खुशियां बाटे। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं आराधना जी, अनुपमा जी, ईफतिशा जी, तान्या जी, मुस्कान जी, विवेक सर जी कोमल जी तथा अन्य कर्मचारी जन उपस्थित थे। विद्यालय के प्रबंधक श्री आशीष गुप्ता जी ने सभी को क्रिसमस डे की तथा नव वर्ष की अग्रिम बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी। सभी अभिभावकों ने कार्यक्रम को बहुत साराहा व सहयोग किया सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment

और पढ़ें