क्षेत्राआधिकारी सदर रमेश कुमार के नेतृत्व में लखीमपुर के कस्बा खीरी टाउन में स्थित गोपेश्वर महादेव मंदिर रामलीला का हुआ आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा (संपादक)

लखीमपुर खीरी। के शेखर परिवार के पूर्वजों के द्वारा अति प्राचीन मंदिर सन 1568 ई में स्थापित श्री ठाकुरद्वारा पक्का तालाब प्रांगण में स्थापित श्री राघवेंद्र सरकार एवं श्री गोपेश्वर महादेव सरकार मंदिर प्रांगण में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री रामलीला एवं धनुष यज्ञ मेला समिति पक्का तालाब खीरी टाउन के तत्वाधान में आयोजित होने वाली रामलीला वृंदावन के कलाकारों के द्वारा अति मनमोहक मंचन रामलीला के अवसर पर प्रभु की आरती करने का परम सौभाग्य प्रभु की कृपा से सभी श्रद्धालुओं को प्राप्त हुआ। *श्री ठाकुर द्वारा पक्का तालाब मंदिर कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट रजत शेखर , संरक्षक श्री राम गोपाल शेखर जी के कुशल मार्गदर्शन में रामलीला समिति के महामंत्री डॉ रमेश मिश्रा कोषाध्यक्ष भगवान शंकर शर्मा , जगदीश मिश्रा, दुर्गा प्रसाद शंकधर, पूर्व सभासद राकेश सिंह आदि सक्रिय सदस्यों के द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को सी.ओ. सदर रमेश कुमार तिवारी जी एस.एच.ओ. खीरी हेमंत राय जी खीरी चौकी प्रभारी साधना यादव जी, के द्वारा दीप प्रज्वलन कर दसवे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ बहुत ही गरिमामई उपस्थिति में किया गया इस अवसर पर श्री ठाकुरद्वारा पक्का तालाब खीरी टाउन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट रजत शेखर के संयोजन में राजा रामचंद्र जी के राजतिलक पर मुख्य अतिथि सीओ सिटी महोदय रमेश कुमार तिवारी जी। एस.एच.ओ हेमंत राय जी चौकी प्रभारी साधना यादव जी का मंदिर कमेटी के प्रबंधक श्री राम गोपाल शेखर जी के अती कुशल मार्गदर्शन में शॉल उड़ा कर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया साथी साथ शुभम गुप्ता ,अंकित अवस्थी प्रियंक पितरिया ,शगुन गुप्ता अमन भल्ला का सार्थक शेखर के द्वारा बैच लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ते हुए मंदिर कमेटी के प्रबंधक रामगोपाल शेखर जी के परिवार द्वारा वृंदावन के कलाकारों द्वारा दी जा रही मनमोहक प्रस्तुतियां एवं प्रभु की लीला में लगे हुए रामलीला समिति के सक्रिय सदस्यों का भी सम्मान पटुका पहनकर किया गया। अध्यक्ष रजत शेखर जी द्वारा प्रशासन के चुस्त व्यवस्था के बीच संपन्न हुई 10 दिवसीय रामलीला के आयोजन की सफलता के लिए इस ठंड में लीला के अति मनमोहन प्रस्तुतियां के लिए काफी दूर दराज से नित्य प्रतिदिन आने वाले सभी श्रद्धालुओं का भक्तजनों का एवं उपस्थित अपार जनसमूह के साथ रामलीला एवं धनुष यज्ञ कमेटी पक्का तालाब खीरी टाउन का इस सुंदर सफल आयोजन को संपन्न कराने हेतु बहुत ही आभार प्रकट किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें